Union Budget 2023: देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2023-24 का बजट पेश किया है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आखिरी बजट है। मोदी सरकार की तरफ से इस बजट को बेहतरीन बताया जा रहा है। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने इस बजट को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
पढ़ें :- Union Budget 2023: पीएम मोदी बोले-बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस बजट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, हर घर महंगाई है, आम इंसान की आफ़त आई है! बजट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे रोज़मर्रा की वस्तुओं के दामों में कोई भी कमी आये। आटा, दाल, दूध, रसोई गैस -सबका दाम बढ़ाकर मोदी सरकार ने देश को लूटा है।
मोदी सरकार का बजट जनता का, भाजपा पर लगातार गिरते विश्वास का सबूत है !
ये केवल चुनाव को ध्यान रखकर बनाया बजट है, देश को ध्यान में रखकर नहीं !
इस बजट में भयंकर बेरोज़गारी का हल ढूंढ़ने की कोई भी कोशिश नहीं की है ! #Budget2023
पढ़ें :- Union Budget 2023: बजट पर विपक्षी नेताओं ने उठाए सवाल, कहा-BJP जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 1, 2023
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, इस बजट में दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए कुछ भी नहीं है। उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक भी क़दम नहीं है। मनरेगा का बजट ₹38,468 Cr कम कर दिया। तो ग़रीबों का क्या होगा? शिक्षा और स्वास्थ्य बजट में कोई बढ़ावा नहीं है। कमी है। इसके साथ ही कहा कि, किसान विरोधी, नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए बजट में कुछ नहीं दिया है। 2022 में किसानों की आय डबल करने का वादा किया था, उसको पूरा क्यों नहीं किया? MSP गारंटी कहाँ है ? किसानों की अनदेखी चालू है !
पढ़ें :- Promotion of Ease of Doing Business : अब KYC के लिए आधार कार्ड नहीं पैन कार्ड होगा जरूरी