Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कट्टर विरोधी रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और अमरमणि त्रिपाठी की मुलाकात,सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

कट्टर विरोधी रहे केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और अमरमणि त्रिपाठी की मुलाकात,सोशल मीडिया पर वायरल फोटो

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी की पूर्व राज्य मंत्री अमरमणि त्रिपाठी से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का माहौल बना दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर में दोनों नेता एक सोफे पर बैठकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

यह मुलाकात इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है क्योंकि दोनों नेता अब तक एक-दूसरे के विरोधी रहे हैं। दोनों ने सार्वजनिक मंचों से कई बार एक-दूसरे की आलोचना की है। इस मुलाकात से नौतनवा की राजनीति में नए समीकरण बनते दिख रहे हैं।

भाजपा के नौतनवा विधानसभा के नेता लालचंद चौधरी ने इस मुलाकात को एक कार्यक्रम के दौरान हुई सामान्य भेंट बताया है। उन्होंने कहा कि इस पर अटकलें लगना स्वाभाविक है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता। यह मुलाकात नौतनवा विधानसभा की राजनीति में नई बहस का विषय बन गई है। अब जनता इस मुलाकात के भविष्य में पड़ने वाले राजनीतिक प्रभावों पर नजर बनाए हुए है।

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement