Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Cabinet Decision : अब गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में भी कमिश्नरी सिस्टम , योगी कैबिनेट की मुहर

Up Cabinet Decision : अब गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज में भी कमिश्नरी सिस्टम , योगी कैबिनेट की मुहर

By संतोष सिंह 
Updated Date

Up Cabinet Decision: योगी कैबिनेट (Up Cabinet) ने यूपी के तीन और ज़िलों में कमिश्नरेट के गठन का रास्ता शुक्रवार को साफ कर दिया है। गाजियाबाद, आगरा और इलाहाबाद को कमिश्नरेट बनाए जाने के प्रस्ताव पर योगी कैबिनेट की मुहर लगी ​है। तीनों कमिश्नरेट में आज ही कमिश्नर की तैनाती होगी। आज कैबिनेट में कुल 16 प्रस्ताव मंजूर किए गए। परिवहन विभाग के तीन प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) ने कहा कि 23 बड़े शहरों के बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर बनाए जाएंगे। लखनऊ, आगरा, प्रयागराज के दो दो बस स्टैंड शामिल है। उन्हें हवाई अड्डे की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था होगी। रेस्तरां और बाजार भी होगा। भविष्य में सभी 75 जिलो में इसे लागू किया जाएगा।

स्क्रैप पॉलिसी को कैबिनेट से मंजूरी मिली है। स्क्रैप व्यापार के लिए लाइसेंस दिया जाएगा। कमर्शियल वाहन (Commercial vehicle) को स्क्रैप कराने कराकर नए वाहन खरीदने पर पंजीकरण टैक्स में 15 प्रतिशत छूट मिलेगी। वाराणसी से हल्दिया तक जल परिवहन के लिए 15 जेटी बनाई जाएगी। सस्ते में यात्रा और परिवहन की सुविधा मिलेगी। चन्दौली में जेटी पर रेल, बस और जल परिवहन से माल भेजने की सुविधा होगी। इसके लिए चन्दौली में सिंचाई विभाग की जमीन भी परिवहन विभाग को मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार (Energy Minister Arvind Kumar) ने बताया कि अमेठी, औरैया, कुशीनगर, बिजनौर, सुल्तानपुर सहित 14 जिला अस्पताल का स्टाफ और संपत्ति मेडिकल कॉलेज को हस्तांतरित होगी। लखनऊ में राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital in Lucknow) में टॉप फ्लोर पर नया ब्लॉक बनेगा। पांच किलोवॉट से अधिक ऊर्जा खपत वाले बुनकर के लिए सौर ऊर्जा प्लांट में 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी। अयोध्या में नजूल की जमीन पर नगर निगम कार्यालय बनाने का प्रस्ताव मंजूर किया है

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement