UP Cabinet Meeting: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक में 29 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में ये कैबिनेट की बैठक हुई है। इसमें किसानों को नलकूप के लिए मुफ्त बिजली के प्रस्ताव समेत अन्य महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एके शर्मा ने कहा कि कैबिनेट बैठक में किसानों को छूट दी गई। हमारे पास धन है, सारी व्यवस्थाएं हैं।
पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना
सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 29 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ समेत 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा। इससे लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा। किसानों को नलकूप के बिजली बिल मे 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। इससे सात करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। अनपरा मे 800 मैगवाट की 2 यूनिट लगेगी। 50 महीनों मे पहली यूनिट लगेगी।
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
-किसानों को नल कूप के बिजली बिल मे 100 प्रतिशत छुट दी जाएगी
-उत्तर प्रदेश नजूल संपत्ति अध्यादेश का मंजूर
-अनपरा मे 800 मैगवाट की 2 यूनिट लगेगी। 50 महीनो मे पहली यूनिट लगेगी
-ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी को मंजूरी। 2023 में भारत सरकार ने मिशन बनाया। 2070 तक कार्बन उत्सर्जन जीरो करने का लक्ष्य।
-मात् भूमि अर्पण योजना को मंजूरी-इसके तहत 40 प्रतिशत सहायता सरकार देगी। 60 प्रतिशत काम निजी व्यक्ति वहन करेंगे। इसके जनहित के ढेरों काम विदेश मे बसे भारतीय करा सकेंगे।
-राज्य राजधानी क्षेत्र विकसित करने का प्रस्ताव पास. 6 जिलों को मिलाकर राज्य राजधानी क्षेत्र बनेगा. हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ. लखनऊ से सटे जिलों का तेजी से विकास होगा
– लखनऊ मेट्रो का दूसरा चरण चारबाग से बसंत कुंज 23 जून 2027 तक बनेगी। 12 स्टेशन बनेंगे