Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Up Corona Virus: यूपी में बढ़ रहा हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 7695 मामले

Up Corona Virus: यूपी में बढ़ रहा हर दिन कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, 24 घंटे में मिले 7695 मामले

By शिव मौर्या 
Updated Date

Up Corona Virus: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। हर दिन कोरोना के मरीजों में इजाफा देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में 7695 मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 253 लोगों ने कोरोना संक्रमण (corona infection) को हराया है। स्वास्थ्य विभाग की माने तो बीते 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 2 लाख 22 हजार 974 कोरोना टेस्ट किए गए।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन का प्रयोग जरूर करें। वहीं, प्रदेश में बढ़ते कोरोना सकंट को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम9 के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी किए हैं।

वहीं, अब प्रदेश में कोरोना से सक्रिय मामलों की कुल संख्या वर्तमान में 25,974 है। इनमें 25,445 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, कोविड की बदलती परिस्थितियों को देखते हुए रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इसके अतिरिक्त, सभी शिक्षण संस्थानों में आगामी 16 जनवरी तक भौतिक रूप से पठन-पाठन स्थगित रखा जाए। केवल ऑनलाइन मोड में पढ़ाई हो। इस अवधि में पूर्व निर्धारित परीक्षाएं आयोजित की जा सकेंगी।

 

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement