Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, कहा-पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है

UP News: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, कहा-पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ इन दिनों देशभर में चर्चाओं में है। इस फिल्म का कुछ ​लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल के साथ इस फिल्म को देखा। मुख्यमंत्री योगी के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना सहित ज्यादातर मंत्री और विधायक शामिल हैं।

पढ़ें :- जिस सोसाइटी में सर्वाधिक मतदान, उनके आरडब्ल्यूए को किया जाएगा सम्मानित : मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब

वहीं, अब इसको लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पिक्चर आगे नहीं पीछे बैठकर देखी जाती है। माननीय उप्र की कहानी पर ध्यान दें तो शायद प्रदेश का कुछ उद्धार हो जाए’। बता दें कि, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में जहां प्रतिबंध लगा दिया है।

पढ़ें :- Raebareli News : स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र उत्कृष्ट ने थामा कांग्रेस का हाथ, प्रियंका गांधी ने किया स्वागत

भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर किया
इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘इज़राइल सरकार के प्रवक्ता ने अपने भारत भ्रमण की तस्वीरों में सड़क पर चलते चौपायों को दिखाकर पूरी दुनिया में भाजपा सरकार की बदइंतज़ामी को जग-जाहिर कर दिया है। बात-बात में झूठ बोलनेवाली भाजपा अब क्या ये प्रचारित करेगी कि हमने सड़कों पर ‘पशु-उद्यान’ बना दिया है’।

पढ़ें :- अखिलेश यादव बोले- अमेठी में सिलेंडर वाले लोग अब सरेंडर कर रहे हैं, मीठी चीनी के लिए बोला कड़वा झूठ 
Advertisement