Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: कानपुर में स्कूल वैन और ट्रक में हुए दर्दनाक हादसे में CM योगी ने जताया शोक, समुचित उपचार के दिए निर्देश

UP News: कानपुर में स्कूल वैन और ट्रक में हुए दर्दनाक हादसे में CM योगी ने जताया शोक, समुचित उपचार के दिए निर्देश

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में हुए भीषण हादसे में एक बच्चे की मौत और कई बच्चे गंभीर घायल हुए है। दिल दहला देने वाली इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से शोक जताया है।

पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद कानपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

महाराज जी ने घायल स्कूली बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि कानपुर के जीटी रोड पर गुरुवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल वैन में टक्कर मार दी। जिससे भंयकर हादसा हो गया। स्कूल वैन के परखच्चे उड़ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल वैन में हादसे के दौरान करीब नौ बच्चे सवार थे। पुलिस ने स्थानीयों की मदद से घायल बच्चों को हैलट हॉस्पिटल पहुंचाया। वहीं चार बच्चों को बिल्हौर के सीएचसी भी रेफर किया गया।

Advertisement