गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने डिलीवरी ब्वॉय की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवक की पहचान क्षेत्र के सीहापार के रहने वाले धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल के रुप में हुई है। गोली युवक के सिर और दाएं कनपटी पर मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सहजननवा थाना क्षेत्र के भिटहा के कोमा बाग में गुरुवार को कुछ लोग टहलने के लिए गए।
उन लोगो ने वहां देखा कि युवक के शव पड़ा था। लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की पहचान सीहापार के रहने वाले 32 साल के धीरेन्द्र दुबे उर्फ विशाल के रुप में की। वह जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय की नौकरी करता था। बुधवार की शाम को चार बजे धीरेन्द्र घर से बिना बताए बाइक से निकला था। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। एसओ विशाल उपाध्याय ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज किया जाएगा।