लखनऊ। यूपी (UP) के तराई जिलों में मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ी ली है। माैसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक मानसूनी ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line)ने दोबारा यूपी की ओर रुख किया है और यह वर्तमान में बाराबंकी के पास से होकर गुजर रही है। इसके असर से अगले चार पांच दिनों तक प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी-तराई में मध्यम से भारी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।
पढ़ें :- UP Weather : छठ पूजा के बीच यूपी में बदला मौसम, मोंथा चक्रवात के कारण के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
बुधवार के लिए माैसम विभाग (Weather Department) की ओर से यूपी के तराई और दक्षिण के 32 जिलों में गरज चमक और छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में वज्रपात की संभावना है। माैसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यूपी के तराई में माैसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक जारी रहने वाला है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (Regional Meteorological Center Lucknow) के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior scientist Atul Kumar Singh) ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा (Monsoon Trough Line) फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई में अगले कुछ दिनों तक रुक रुक कर मध्यम से भारी बारिश होगी।
इन जिलों है गरज चमक के साथ वज्रपात की आशंका
चित्रकूट, काैशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर व आसपास के इलाकों में।