लखनऊ। उत्तरी बंगाल की खाड़ी (Northern Bay of Bengal) के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र Low Pressure Area बना हुआ है, जिसकी वजह से 24 व 25 जुलाई को ओडिशा में, 25 और 26 जुलाई को छत्तीसगढ़, 26 व 27 जुलाई को मध्य प्रदेश, 25 जुलाई को कोंकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों, विदर्भ, पश्चिम बंगाल (Bay of Bengal) के गंगा के मैदानी इलाकों में बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, Active) रहने की संभावना है। वहीं, यूपी के लिए भी चेतावनी जारी की गई है और बताया गया है कि 25-30 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 24-30 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी।
पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
पूर्व और मध्य भारत की बात करें तो 24-28 तारीख के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में बहुत भारी बारिश होगी। 24-27 जुलाई के दौरान बिहार, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा दक्षिण भारत की बात करें तो 24-29 जुलाई के दौरान केरल, माहे, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात होगी। 24-27 जुलाई के दौरान तमिलनाडु, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार, 25 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, घाट इलाकों में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। 24-30 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा, घाट इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। 25 और 26 जुलाई को मराठवाड़ा में, 25-29 जुलाई के दौरान गुजरात, 26-29 जुलाई के दौरान सौरष्ट्र, कच्छ में भारी बारिश होगी। इसके अलावा, उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होगी। वहीं, 29 और 30 जुलाई को जम्मू कश्मीर, 26-30 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में, 24-30 जुलाई के दौरान उत्तराखंड में, 27 व 28 जुलाई को पंजाब, हरियाणा में, 25-30 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 24-30 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात होगी।