Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather : यूपी में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, कई जिलों में गेहूं की फसल बर्बाद

UP Weather : यूपी में आफत की बारिश, आकाशीय बिजली गिरने से 6 की मौत, कई जिलों में गेहूं की फसल बर्बाद

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में गुरुवार को कई जिलों में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया है। वही आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike) से 6 की मौत, जबकि 7 अन्य घायल हैं। बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में गेहूं की फसल भी बर्बाद हो गई। आज हुई आफत की बारिश और फसलों के नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सभी संबंधित जिलों के अधिकारियों को राहत के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने फसल नुकसान का आंकलन कर जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट शासन को भेजने का निर्देश दिया है ताकि समय से किसानों को उनका मुआवजा मिल सके।

पढ़ें :- Sakat Chauth 2026 : सकट चौथ पर ऐसे दें चांद को अर्घ्य, जानें आपके शहर में कब होगा चंद्रोदय ?

यूपी के फतेहपुर जिले में आसमानी आफत ने कोहराम मचा दिया। आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike)  से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्ची समेत 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी घायलों को हथगांव सीएचसी (CHC) में भर्ती कराया गया है। मवेशी चराते वक्त आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। घटना खागा तहसील के देवकली गांव की है। दरअसल, गुरुवार की सुबह से ही तेज गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद जंगल मे मवेशी चरा रहे सात लोग महुए के पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए।

इस दौरान तेज गरजना के साथ आकाशीय बिजली गिरी (Lightning Strike) , जिसमे 15 वर्षीय अरविंद कुमार पुत्र शिवदर्शन व 14 वर्षीय कुलदीप पुत्र जगत पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 वर्षीय वंदना, 14 वर्षीय सरवन, 14 वर्षीय श्यामू, 22 वर्षीय बबलू व 27 वर्षीय सुशील यादव गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। एसडीएम खागा अवनीश कुमार ने बताया कि देवकली गांव में सुबह लगभग 9 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दो किशोर की मौत हो गई। चपेट में आने से पांच लोग झुलस गए। मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।

इन जिलों में एक-एक की मौत

वहीं सीतापुर, सिद्धार्थनगर, फिरोजाबाद और आजमगढ़ में भी एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। सीतापुर में आज सुबह बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike)  से एक किसान हरिश्चंद की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब किसान खेत से काम करके घर वापस आ रहा था। यह हादसा बिसवां कोतवाली इलाके के मोचकलां खुर्द का है। वहीं लहरपुर कोतवाली इलाके के चंदेसुआ में बारॉइश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़ी एक महिला सहित दो लोग झुलस गए।

पढ़ें :- मोहन भागवत के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी, बोले- अगर 'लव जिहाद' हो रहा है, तो वे संसद में क्यों नहीं पेश करते डेटा?

फिरोजाबाद के थाना नारखी क्षेत्र में गुरुवार सुबह दौलतपुर गांव की रहने वाली ललिता देवी (35) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ललिता देवी अपने घर पर थीं और अचानक बारिश शुरू होने पर वह प्लॉट में रखे उपलों को बचाने गईं थीं। आज़मगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के रेडहा गांव में आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सिद्धार्थनगर जिले में आकाशीय बिजली गिरने (Lightning Strike)  से एक 40 वर्षी मजदूर की मौत हो गई है, मृतक मजदूर की पहचान घनश्याम पुत्र त्रिवेणी, गांव गौरा मगुवा का निवासी रूप में हुई है।

 

Advertisement