Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी का दौर हुआ शुरू, गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी का दौर हुआ शुरू, गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब तेज धूप और गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है। बीते काफी दिनों से मौसम ने राहत दी थी लेकिन अब गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। रविवार सुबह से ही तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान दिखे। दोपहर होते ही राजधानी लखनऊ समेत प्रदेशभर का पारा बढ़ गया।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

मौसम विभाग का कहना है कि, आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। इसके साथ ही 14 मई से यूपी के पूर्वी और तराई हिस्से में तेज लू चलेगी। बता दें कि, रविवार को वाराणसी, कानपुर, बस्ती, बहराइच , चुर्क, बलिया जैसे 15 जिलों से ज्यादा जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

आंचलिक मौसम विज्ञान ने बताया कि आने वाले तीन-चार दिनों में तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में 14 मई से लू चलने की संभावना है। वहीं, रविवार को प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी आदि में छिटपुट बूंदाबांदी के आसार हैं।

Advertisement