नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना का एलान किया है। मोदी सरकार ने नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) की जगह अब सरकारी कर्मियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) यानी एकीकृत पेंशन योजना लॉन्च करने का फैसला किया है। मोदी सरकार के इस फैसले पर अब विपक्षी दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गयी है।
पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि, UPS, NPS से भी बड़ा धोखा हैं, इस स्कीम में अर्धसैनिक बलों को पेंशन नहीं मिलेगी। देश के लाखों कर्मचारी अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करे सरकार।
बता दें कि, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर सहमति बनी है। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम(UPS) को मंजूरी दी है। 50% सुनिश्चित पेंशन इस योजना का पहला मकसद है। दूसरा फोकस सुनिश्चित फैमिली पेंशन पर है। केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारियों को इस एकीकृत पेंशन योजना से लाभ मिलने वाला है। खास बात यह है कि कर्मचारियों के लिए एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा।