Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. रिक्त 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया लेकिन कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका: वरुण गांधी

रिक्त 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया लेकिन कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका: वरुण गांधी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) अपने ही सरकार पर हमलावर रहते हैं। अक्सर वो बेरोजगारी और महंगाई पर सवाल उठाते रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि, खाली पदों पर भर्ती किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री से आग्रह किया लेकिन अब तक कोई भी विभाग इस पर ठोस कार्ययोजना नहीं बना सका।

पढ़ें :- ये PoK हमारा है, हमारा रहेगा और हम इसे वापस लेकर रहेंगे...विपक्ष पर निशाना साधते हुए बोले अमित शाह

गुरुवार को वरुण गांधी (MP Varun Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘युवाओं में रोजगार दर 20.9 से घटकर 10.4 रह गयी है, यह पिछले 5 वर्षों में सबसे न्यूनतम स्तर पर है। हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने सभी विभागों से रिक्त पड़े 10 लाख पदों को भरने का आग्रह किया, पर अब तक कोई भी विभाग ठोस कार्य योजना नहीं बना सका। संघर्षशील युवा कब तक इंतजार करेगा‘?

बता दें कि, वरुण गांधी काफी दिनों से अपनी सरकार पर हमलावर हैं। वो लगातार बेरोजगारी, महंगाई समेत अन्य मुद्दों पर मुखर होकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं।

 

पढ़ें :- कांग्रेस और जेएमएम जैसी पार्टियों ने हमारे झारखंड को हर मौके पर लूटा है : पीएम मोदी
Advertisement