Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US and Iran travel new advisory : अमेरिका की ईरान यात्रा पर सख्त चेतावनी , नई एडवाइजरी जारी

US and Iran travel new advisory : अमेरिका की ईरान यात्रा पर सख्त चेतावनी , नई एडवाइजरी जारी

By अनूप कुमार 
Updated Date

US -Iran travel new advisory :  अमेरिका और ईरान के बीच हालात फिर तनाव की ओर बढ़ रहे हैं।  इन परिस्थितियों को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को ईरान नहीं जाने की सलाह दी है। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक नए जागरूकता अभियान की घोषणा की है, जिसमें अमेरिकियों, खासकर ईरानी मूल के अमेरिकियों को ईरान यात्रा के गंभीर खतरों के बारे में चेतावनी दी गई है। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने अमेरिकियों, खासकर ईरानी मूल के अमेरिकियों से ईरान की यात्रा न करने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- Australia forest fires : ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी भयावह आग , अब तक 40 घर तबाह; एक फायर फाइटर की गई जान

अमेरिका की ओर से ईरान यात्रा को लेकर नई एडवाइजरी जारी की गई, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि नागरिकों को किसी भी स्थिति में ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग के वाणिज्य दूतावास कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “अमेरिकी नागरिकों को किसी भी कारण से ईरान नहीं जाना चाहिए।

ईरान में अमेरिकी नागरिकों को बिना किसी चेतावनी और अपराध का कोई सबूत दिए अगवा किया गया है और गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया है। इनमें दोहरी नागरिकता (यूएस-ईरानी) रखने वाले नागरिक भी शामिल हैं। कुछ को झूठे आरोपों में सालों तक कैद रखा गया, मानसिक यातना दी गई और यहां तक कि मौत की सजा भी सुनाई गई है। सिर्फ अमेरिकी पासपोर्ट होना या अमेरिका से संबंध होना ही ईरानी अधिकारियों के लिए गिरफ्तारी का कारण बन सकता है।”

Advertisement