नई दिल्ली। अमेरिका में आगामी 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए वोट डाले जाने हैं। जहां एक ओर डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिकी हिंदुओं और अरब-अमेरिकियों को लुभाने में जुटे हैं तो वहीं कमला हैरिस (Kamala Harris) भी अपने वोटर्स को साधने की कोशिश कर रहीं हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
चुनाव से महज 5 दिन पहले एक-दूसरे पर जुबानी हमले तेज़ हो गए हैं, गुरुवार को ट्रंप ने उपराष्ट्रपति को अमेरिका समेत दुनियाभर के लिए बर्बादी बताया तो वहीं शुक्रवार को लास वेगास की रैली में हैरिस ने भी अपने प्रतिद्वंद्वी पर जमकर हमला किया।
कमला हैरिस का ट्रंप पर बड़ा हमला
डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) ने देश में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) तेजी से संतुलन खोते जा रहे हैं, उनमें बदला लेने की भावना है और वह बेलगाम सत्ता चाहते हैं।
हैरिस ने लास वेगास में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रंप केवल नफरत और विभाजन के बारे में सोचते हैं। हैरिस ने ट्रंप पर हमला करते हुए कहा कि अगर ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो व्हाइट हाउस में दुश्मनों की लिस्ट लेकर आएंगे, जबकि अगर वह खुद चुनाव जीतती हैं तो देश के लिए किए जाने वाले कामों की लिस्ट लेकर आएंगी। हैरिस की इस रैली में सिंगर जेनिफर लोपेज भी शामिल हुईं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
ट्रंप को जुनूनी और पागल बताया
हैरिस ने रैली में कहा कि हम सभी जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप कौन हैं। वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आपके जीवन को बेहतर बनाने के बारे में सोचते हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार अस्थिर होते जा रहे हैं। हैरिस ने कहा कि ट्रंप बदला लेने के लिए जुनूनी हैं, वह शिकायतों से भरे हुए हैं और अनियंत्रित सत्ता चाहते हैं। उन्होंने अमेरिका के लोगों से वादा किया कि अगर वह चुनाव जीतती हैं तो देश को अपनी पार्टी से ऊपर रखेंगी और सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति होंगी।