नेलपेंट हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते है। लेकिन इन नेलपेंट को लंबे समय तक बचा कर रखना बहुत मुश्किल होता है। महंगे से महंगे नेलेपेंट रखे रखे गाढ़ी होकर जमने लगती है। और फिर सूख जाती है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
आज हम आपको पुरानी नेल पॉलिस को इस्तेमाल करने के कुछ टिप्स बताने जा रहे है। जिसे फॉलो करके आप पुरानी नेलपॉलिश को इस्तेमाल कर सकती है। अगर आपकी नेलपॉलिश रखे रखे गाढ़ी होकर जमने लगी है तो इसमें कुछ बूंदें नेल पॉलिश थिनर की डालकर बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं। पुरानी जमी हुई नेल पॉलिश एक बार दोबारा इस्तेमाल कर सकती है।
पुरानी नेल पॉलिश को फेंकने की बजाय इससे एक से एक नेल आर्ट डिजाइन क्रिएट कर सकते है। इसके लिए छोटे ब्रश और टूथपिक की मदद ले सकते है। इसके अलावा अगर फर्नीचर या कार पर छोटे छोटे स्क्रैच लगे है तो आप उसी रंग की नेल पॉलिश का इस्तेमाल कर सकते है। सूखी नेलपॉलिश से आप पेंटिंग भी कर सकते है।
अगर नेलपॉलिश सूख गई है तो आप इसकी शीशी को गुनगुने पानी में डालकर पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़दें ऐसा करने से गाढ़ी हो गई नेलपॉलिश लिक्विड होकर लूज होने लगेगी। जिसे आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते है।
ध्यान रहे नेलपॉलिश कभी भी पंखे के नीचे बैठकर न लगाएं। इसके अलावा कमरे के तापमान में ही नेलपेंट रखें।