Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mahashivratri: हर हर महादेव..बम बम भोले के नारों से गूंजा उत्तर प्रदेश, सभी शिवालयों में तड़के सवेरे से लगी भक्तों की कतारें

Mahashivratri: हर हर महादेव..बम बम भोले के नारों से गूंजा उत्तर प्रदेश, सभी शिवालयों में तड़के सवेरे से लगी भक्तों की कतारें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज महाशिववरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है। उत्तर प्रदेश की राजधानी के मनकामनेश्वर से लेकर वारामसी में काशी विश्वनाथ मंदिर तक में सवेरे से ही बोल बम का नारे लगाए जा रहे है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू नदी के तट पर पूजा अर्चना और पवित्र डुबकी लगा रहे है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सभी शिवालयों में सुबह तड़के से लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर में मौजूद है।

वह गोरखनाथ मंदिर स्थित नियंत्रण कक्ष से तड़के सवेरे से ही महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंच रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि के मौके पर भोर में गोरखनाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की।

लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ के प्राचीन मनकामेश्वर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं, जो जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। भव्य आयोजन, विशेष पूजन और बधावा यात्रा के साथ भक्तों ने पूरे श्रद्धा भाव से शिव आराधना की।

महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया था। सुबह 4 बजे मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जिसके पश्चात भक्तों ने जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक, बेलपत्र, धतूरा, और अन्य पूजन सामग्रियों से भगवान शिव का अभिषेक किया। मंदिर की महंत देव्यागिरि जी ने विशेष पूजा-अर्चना का नेतृत्व किया। भक्तों के लिए मंदिर के कपाट देर रात तक खुले रहे, ताकि अधिक से अधिक लोग दर्शन लाभ ले सकें।

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की विधिवत पूजा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर के तौर पर बुधवार को पावन पर्व महाशिवरात्रि का अनुष्ठान सम्पन्न किया। उन्होंने रुद्राभिषेक कर देवाधिदेव महादेव से लोकमंगल और राष्ट्रकल्याण की प्रार्थना की। रुद्राभिषेक गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर आवास में स्थित शक्ति मंदिर में हुआ। रुद्राभिषेक के उपरांत मुख्यमंत्री ने हवन कर गोरक्षपीठ में शिवोपासना का अनुष्ठान संपन्न किया।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

काशी विश्वनाथ मंदिर में निकाली गई शिव बारात

उत्तरकाशी काशी विश्वनाथ मंदिर की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में शिव बरात का आयोजन किया गया। इस आयोजन के लिए जनपद के विभिन्न हिस्सों से लोग जनपद मुख्यालय पहुंचे। झांकी में शिव पार्वती, नंदी बैल, राम सीता हनुमान, शिव गण मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। बरात में हिमाचल प्रदेश सहित विदेशी लोग शामिल हुए।

Advertisement