Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा, कहा-60 लाख पद खाली, कहां गया बजट?

बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा, कहा-60 लाख पद खाली, कहां गया बजट?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने अपनी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है। बीते कई दिनों से भाजपा सासंद बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने में जुटे हुए हैं। एक बार फिर उन्होंने बेरोजगारी को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर

उन्होंने कहा कि भर्तियों के न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश हैं। सरकारी आंकड़ों की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। भाजपा सासंद वरुण गांधी ने केंद्र में विभन्न विभागों समेत सेना, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों में खाली पड़े पदों की संख्याओं को लेकर ट्वीट किया।

उन्होंने लिखा है कि, ‘जब बेरोजगारी 3 दशकों के सर्वोच्च स्तर पर है तब यह आंकड़े चौंकाने वाले हैं। जहां भर्तियां न आने से करोड़ों युवा हताश व निराश है, वहीं ‘सरकारी आंकड़ों’ की ही मानें तो देश में 60 लाख ‘स्वीकृत पद’ खाली हैं। कहां गया वो बजट जो इन पदों के लिए आवंटित था? यह जानना हर नौजवान का हक है।’

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप
Advertisement