Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Varun Gandhi का सरकार पर निशाना , बोले- सब बेच दोगे तो कहां से दोगे नौकरी?

Varun Gandhi का सरकार पर निशाना , बोले- सब बेच दोगे तो कहां से दोगे नौकरी?

By संतोष सिंह 
Updated Date

बरेली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने एक बार फिर से सरकार पर निशाना साधा है। गांधी ने जहां एक ओर बैंकों के निजीकरण कर विरोध किया है, तो वहीं अमेजन, फ्लिपकार्ट पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में केवल मैं खड़ा हुआ था। इसका विरोध करने की बाकी किसी भी सांसद की हिम्मत नहीं हुई है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

अगर बैंकों का निजीकरण होगा तो जो 10 लाख लोग बेरोजगार होंगे

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बैंकों का निजीकरण होगा तो जो 10 लाख लोग बेरोजगार होंगे। उनको दोबारा रोजगार कौन देगा? उनके बच्चों को कौन खिलायेगा। अगर BSNL, MTNL, एयरपोर्ट, एयरलाइन बिकेंगे तो आम आदमी के बेटे को नौकरी कौन देगा? आज एक आदमी नौकरी के लिए जाता है तो उससे उसकी काबिलियत नहीं पूछी जाती। उससे कहा जाता है रिश्वत कितनी दोगे। आप किसकी सिफारिश लाये हैं। इससे हमारा देश दीमक की तरह कमजोर होता है। आने वाले समय में एक आम आदमी को रोजगार ढूढ़ने में दिक्कत आएगी।

वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने कहा कि किसान को लोन के लिए बहुत सारे कागज देने होते हैं। जो 10 हजार करोड़ का लोन लेता है। उसे कोई कागज नहीं देना होता है। जब वो पैसे नहीं देता तो कहा जाता है 50 परसेंट दे दो, लेकिन आम आदमी के घर की कुर्की हो जाती है। उसे बेइज्जत किया जाता है। मैं चाहता हूं आप सभी मेरा साथ दें। बहुत सारे लोग अपने स्वार्थ में राजनीति करते हैं, जिनके पैरों में चप्पल नहीं है वो बड़ी बड़ी कोठियां बना रहे हैं। बड़ी बड़ी कालोनियां काट रहे हैं, लेकिन वरुण गांधी इसी गाड़ी में आये थे। चुनाव में आज भी इसी गाड़ी में आये और अगले चुनाव में भी इसी गाड़ी में आयेंगे। आपके गांव में कोरोना की दिक्कत थी, तो सारा ऑक्सीजन, दवाइयां, खाने के पैकेट वरुण गांधी ने अपने पैसों से दिए।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Advertisement