Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Coconut barfi: घर में नारियल की बर्फी बनाने का बेहद आसान तरीका, मिनटों में होगी तैयार

Coconut barfi: घर में नारियल की बर्फी बनाने का बेहद आसान तरीका, मिनटों में होगी तैयार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Coconut barfi:  कुछ लोगो घर में कुछ न कुछ मीठा बना कर रख लेते है। इसे घर आने वाले गेस्ट और खाने के बाद कुछ मीठा खाने की क्रविंग के लिए बना कर रखा जाता है। नारियल की बर्फी खाने में बहुत टेस्टी लगती है। बहुत कम समय में बहुत ही आसानी से इसे बनाया जा सकता है। तो चलिए फिर जानते हैं घर में नारियल की बर्फी बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Amazon Pay ICICI Bank Credit Card यूजर्स को झटका, 18 जून से रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

नारियल की बर्फी (Coconut barfi) बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

होम मेड नारियल बर्फी
आधा नारियल
केसर 4-5 धागे
1 कटोरी चीनी
आधी कटोरी मलाई
आधी कटोरी दूध
2 चम्मच घी
ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, पिस्ता

नारियल की बर्फी (Coconut barfi) बनाने का ये है आसान सा तरीका

घर में नारियल की बर्फी बनाने के लिए सबसे पहले नारियल के ब्राउन हिस्से को पिलर से छील लें। इसके बाद छिले हुए नारियल के टुकड़े को मिक्सी में डालकर इसको पीस लें। इसके बाद पैन को गर्म करके उसमें 2 टेबल स्पून घी डालकर गर्म करेंगे।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

घी गर्म होने के बाद बारीक किया हुआ नारियल डाल दें। फिर इसे लो फ्मेम पर भूनना है। भूनने के बाद इसमे स्वादानुसार चीनी के साथ मलाई डालकर अच्छे से मिला ले अब इसमें केसर वाला दूध डाल दें। इसके बाद मीडियम फ्मेल पर दूध के सूखने तक इसे पकाना है।

जब दूध अच्छे से पाक जाए तो मिश्रण को प्लेट में निकालकर इसे ठंडा कर लें। प्लेट में निकलने से पहले एल्युमिनियम फॉयल रखें और ऊपर से थोड़ा घी लगा दें। मिश्रण को चारों तरफ बराबर से फैला कर ऊपर से ड्राई फ्रूट्स डाल दें ठंडा होने के बाद इसे चाकू की मदद से बर्फी के शेप में काट लें। अब आपकी होम मेड नारियल बर्फी बन के तैयार हो गई है।

Advertisement