Homemade Lipstick: चाहे टीन एज लड़कियां हो या महिलाएं लिपस्टिक हर किसी को पसंद होती है। कई महिलाएं तो मेकअप के नाम फेस पर भले ही कुछ न लगाएं पर लिपस्टिक जरुर लगाती हैं।
पढ़ें :- Make chemical free shampoo at home: मार्केट के केमिकल वाले शैंपू इस्तेमाल करना नहीं चाहते तो घर में ऐसे बनाएं होममेड शैंपू
आजकल मार्केट में एक से एक ब्रैंड की महंगी से महंगी लिपस्टिक (Lipstick) मिलती है।ऊपर लिपस्टिक बनाने वाली कंपनियां अपने प्रोडक्ट को बाकियों से बेहतर बनाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल भी खूब करते है। अगर आप केमिकल फ्री और नेचुरल लिपस्टिक (Lipstick) को अपने हाथों से घर पर बनाना चाहती हैं तो ये है तरीका-
सबसे पहले एक चम्मच शीया बटर में एक चम्मच नारियल का तेल मिल दें। इसके बाद इस मिश्रण में अपने पसंद के एसेंशियल ऑयल की दो बूंद डाल दें। अब इस मिश्रण को आधे सेकेंड से एक मिनट के लिए माइक्रोवेव में रख दें। जब आपका मिक्सर अच्छी तरह पिघल जाए तो इसमें अपनी पसंद का कलर मिलाकर इस मिक्सर को एक छोटे कंटेनर में डाल कर फ्रीज में जमने के लिए रख दें।
बस आपकी होममेड केमिकल फ्री लिपस्टिक (Lipstick) तैयार है। इसे अपने होंठों पर लगाएं और पार्टी के लिए एक खूबसूरत लुक पाएं।
पढ़ें :- Hair care: फर्श में जहां तहां गिरे रहते हैं बाल, तो घना और मजबूत करने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
इसके अलावा अगर आपको अपने लिप्स के लिए चॉकलेट या ब्राउन कलर चाहिए तो आप कोको या चॉकलेट पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनके इस्तेमाल से आपके होंठों को गहरे भूरे रंग से लेकर हल्के ब्राउन कलर का शेड मिल सकता है।
बस आपको पाउडर को थोड़े से गुलाब जल में मिलाना है। इसके बाद इस घोल को अपने लिपस्टिक के मिश्रण में डालकर मिला दें। लिपस्टिक (Lipstick) को रेड शेड देने के लिए आप उसमें कलर के रूप में चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बस आपको चुकंदर को क्रश करके उसकी एक स्मूद प्यूरी बनानी है। इसके बाद पिघले हुए मिश्रण में थोड़ी सी प्यूरी मिला लें। आप अपनी लिपस्टिक (Lipstick) को जितना गहरा या हल्का रंग देना चाहती हैं उसी के हिसाब से अपने मिश्रण में चुकंदर प्यूरी मिलाएं। चुकंदर से आपको लिपस्टिक का शेड गुलाबी रंग का मिलेगा।