India Women’s Scenario for Women’s T20 World Cup 2024 Semi-Final: इंडिया विमेंस ने रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान विमेंस को 6 विकेट से हराकर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी-फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत टीम के लिए काफी नहीं है। इसकी वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में मिली बड़ी हार है।
पढ़ें :- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारा भारत; मेजबान ने 2-0 से बनायी अजेय बढ़त
दरअसल, हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली इंडिया विमेंस को टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 58 रनों से बड़े अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसकी वजह से टीम का नेट रन रेट -2.90 तक नीचे गिर गया था। इसके बाद इंडिया विमेंस ने पाकिस्तान विमेंस के खिलाफ अच्छा खेल दिखाते हुए मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत से टीम के नेट रन रेट में सुधार हुआ है। अब टीम का नेट रन रेट -2.90 से -1.217 हो गया है। हालांकि, ग्रुप ए के पॉइंट्स टेबल में इंडिया विमेंस निगेटिव नेट रन रेट की वजह से क्रमशः न्यूजीलैंड (NRR +2.900), ऑस्ट्रेलिया (NRR +1.908) और पाकिस्तान (NRR +0.555) से नीचे चौथे पायदान पर है।
इंडिया विमेंस के लिए सेमी-फाइनल का रास्ता
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी-फाइनल के लिए ग्रुप ‘ए’ और ‘बी’ से पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें पहुंचेंगी। अगर टीमों के पॉइंट्स बराबर रहते हैं तो नेट रन रेट एक अहम भूमिका रहने वाली है। ऐसे में इंडिया विमेंस को अपने बचे दो मैचों में जीत के साथ नेट रन रेट को बेहतर करने की भी चुनौती होगी। लेकिन, हरमनप्रीत कौर की टीम के लिए यह आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उसे अगले मैच में वर्तमान एशिया कप विजेता श्रीलंका विमेंस (9 अक्टूबर को) और उसके बाद गत विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया विमेंस (13 अक्टूबर को) से भिड़ना है।