नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सेक्टर 18 की एक शॉप में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह आग कृष्णा अपरा प्लाजा के ग्राउंड फ्लोर में लगी। आग इतनी भीषण थी की अपनी जान बचाने के लिए पांच लोग खिड़की से कूद गए।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
नोएडा सेक्टर–18 के कृष्णा प्लाजा में आज दोपहर आग लग गई। जान बचाने के लिए 5 लोग खिड़की से कूद गए। करीब 100 लोगों को फायर फाइटर्स ने सीढ़ियों और हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म से नीचे उतारा। धुएं से 7 लोगों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। pic.twitter.com/5MGzcMfyyT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 1, 2025
करीब 100 लोगों को फायर फाइटर्स ने सीढ़ियों और हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म से नीचे उतारा। धुएं से 7 लोगों की तबियत बिगड़ गई, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। हालांकि अभी तक आग कैसे लगी इसके पीछे का कारण पता नहीं लग पाया है। आग लगने के बाद कॉम्प्लेक्स के परिसर में फंसे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। डर की वजह से लोग अपनी जान बचाने के लिए रस्सी से उतरने लगे। सोशल मीडिया में वीडियो भी सामने आया।