उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां के कॉसमॉस मॉल में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को पार्किंग में तेज रफ्तार कार ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। पर्किग में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये घटना कैद हो गई। सोशल मीडिया में यह वायरल हो रही है।
पढ़ें :- योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट की 'सुप्रीम फटकार' , कहा -जिसका घर तोड़ा उसे दें 25 लाख रुपए मुआवजा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 अगस्त की शाम को एक परिवार मॉल में शॉपिंग करने गया था। पर्किंग में बच्ची के माता पिता सामान रखने में बिजी थे इतने में कार बैक करते समय तेज रफ्तार गाड़ी ने मासूम को रौंद दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ताजगंज के रहने वाले जयदीप अपनी पत्नी सोनी और दस साल के बेटे कृष्णा और डेढ़ साल की बेटी रुद्रीका के साथ कॉसमॉश मॉल शॉपिंग करने गए थे।
आगरा में एक मॉल की पार्किंग में कार डेढ़ साल की बच्ची को रौंदते हुए गुजर गई। बीती छह अगस्त को हुए हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल है। मेरा व्यक्तिगत मत है कि बच्ची के माँ-बाप की लापरवाही इस हादसे के पीछे सबसे बड़ी वजह है। pic.twitter.com/OHg008YLfD
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) August 11, 2024
पढ़ें :- Murder: तंत्र मंत्र के चक्कर में शराब कारोबारी ने अपने हसंते खेलते परिवार को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली
रात में करीब दस बजे के करीब पर्किंग में खड़ी कार में सामान रखने में व्यस्त थे। बच्ची कार के पास खड़ी थी। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। आनन फानन में बच्ची को हॉस्पिटल ले जाया गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। परिजन गहरे सदमे में थे। इस कारण मुकदमा दर्ज नहीं कराया। पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई थी। दर्दनाक हादसा देखने के बाद पर थाने गए और अब मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना हरी पर्वत प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह का कहना है कि नंबर के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है। पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी उदयवीर सिंह का कहना है कि जिस कार से हादसा हुआ उसने कोई पार्किंग टोकन नहीं लिया था। माल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।