नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Bollywood actress Aishwarya Rai Bachchan) हाल ही में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स में बेटी अराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ पहुंची थी। इसमें उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स) का अवॉर्ड मिला था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अवॉर्ड लेने के बाद अपनी स्पीच में बेटी का जिक्र करती हुई नजर आ रही हैं। जबकि स्टेज से निकलने के बाद अराध्या बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें पैर छूता देख फैंस उनके संस्कारों की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं।
पढ़ें :- Viral Video :पक्षी समझकर ड्रोन निगल गया मगरमच्छ, फिर ड्रोन की बैटरी कर गई ब्लास्ट
पढ़ें :- Viral video: नोएडा प्राधिकरण में बुजुर्ग को खड़ा रखने पर, बाबुओं को मिली बीस मिनट खड़े रहने की सजा
ऐश्वर्या राय के वायरल वीडियो में वह कहती हैं, और शुक्रिया अराध्या मेरे साथ यहां होने के लिए। लव यू। आपका यहां होना मेरे लिए बहुत स्पेशल है। शुक्रिया Siima। इस वीडियो के अलावा सामने आए वीडियो में अराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) मां से स्टेज से उतरने के बाद उन्हें गले लगाते हुए नजर आती हैं।
Heartwarming moment!#AishwaryaRaiBachchan introduces her daughter #Aaradhya to legendary actor @NimmaShivanna, who seeks heartfelt blessings as she falls at his feet. A beautiful display of respect and tradition! pic.twitter.com/7dZ4bCpila
— A Sharadhaa (@sharadasrinidhi) September 18, 2024
इसके बाद जब एक्ट्रेस से मिलने और उन्हें बधाई देने सेलेब्स आते हैं तो अराध्या उनके पैर छूती हुई नजर आती हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके संस्कारों की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की बेटी के संस्कारों की तारीफ करनी चाहिए क्योंकि ऐसे टीनएजर्स अब नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा, उनके कल्चर को देखकर खुश हूं।
पढ़ें :- सीएम योगी ने पक्ष और विपक्ष की अपील, बोले- एक ट्रिलियन की इकॉनमी को प्राप्त करने के अभियान में सहयोगी और भागीदार बने
बता दें, ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) इन दिनों अपनी तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है कि वह अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से अलग हो गई हैं। लेकिन दोनों स्टार्स ने इस पर अपनी चुप्पी नही तोड़ी है। जबकि टाइम्स ऑफ इंडिया की छापी गई रिपोर्ट, जिसमें बॉलीवुड यूके मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में अपनी शादी की अंगूठी दिखाते हुए अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कहा कि हम अभी भी शादीशुदा हैं। आगे उन्होंने कहा कि मुझे उस बारे में कुछ कहना नहीं है। दुख की बात है कि आप सभी ने इस पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। मैं समझता हूं कि आपने ऐसा क्यों किया है? आपको कुछ स्टोरीज देनी पड़ती हैं। कोई बात नहीं, हम सेलिब्रिटी हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा।