पटना। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और महिमा पर शूट कि गया गाना ‘मौसमी’ शुक्रवार को रिलीज हुआ है। इस गाने में वे महिमा सिंह (Mahima Singh) के साथ नाचते दिखाई दे रहें हैं। अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने अभिनय के साथ-साथ गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं। उनके फैंस को उनके द्वारा गाये गये गाने का बेसब्री से इंतजार रहता है। बता दें कि इस एक्टर के गाने यूट्यूब पर बहुत लोकप्रिय होते हैं।
पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
खेसारी और महिमा पर फिल्माया गया गाना ‘मानस रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने को खेसारी लाल ने करिश्मा कक्कड़ (Karishma Kakkar) के साथ मिलकर गाया है। वहीं कृष्णा बेदर्दी ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं।
बता दें कि यह गाना खेसारी लाल यादव और महिमा पर शूट कि गया गाना ‘मौसमी’ सुबह रिलीज हुआ और देखते ही देखते इस गाने को कुछ ही घंटे में लाखों व्यूज मिल चुके हैं। गाने में महिमा फल बेचने वाली के रूप में नजर आती हैं। वहीं, खेसारी उनसे फल खरीदते दिखते हैं। खेसारी ने इस गाने में शानदार डांस किया है। इस गाने के रिलीज के कुछ घंटों में ही मिले लाखों व्यूज।