Obscene act of couple on a moving bike: सोशल मीडिया पर आएदिन कपल्स की आपत्तिजनक हरकतों की वीडियो सामने आती रहती है। जिसमें वह चलती गाड़ियों में अश्लील करने के साथ अन्य राहगीरों की जान के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। ज़्यादातर मामलों में ये हरकतें सिर्फ रीलबाजी और वायरल होने के लिए जाती है। आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। जिसमें बाइक सवार कपल और राहगीर के बीच बहस को सुना जा सकता है।
पढ़ें :- Makar Sankranti Correct Date: कुछ लोग आज तो कई जगहों पर कल मनाया जाएगा मकर संक्रांति, जानें- सही तिथि 14 या 15 जनवरी
ताजा मामला आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे का जहां पर एक चलती बाइक पर अश्लील करता नजर आया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने टोका तो वह उनसे बहस करने लगे। एक यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “यूपी के आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर रोमांस… फिरोजाबाद में रात 10 बजे के वक्त लड़का लड़की बाइक पर रोमांस करते नजर आए, बाइक की टंकी पर लेटी है लडकी, बगल में जा रहे लोगो ने मना किया तो लड़की बेशर्माई से बोली – “चलो निकलो-अपना काम करो।”
यूपी के आगरा–कानपुर नेशनल हाईवे पर चलती बाइक पर रोमांस,
फिरोजाबाद में रात 10 बजे के वक्त लड़का लड़की बाइक पर रोमांस करते नजर आए,
बाइक की टंकी पर लेटी है लडकी,
पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI Live: आज सीरीज अपने नाम करने उतरेगी टीम इंडिया, जानें- कब और कहां देख पाएंगे दूसरा वनडे मैच
बगल में जा रहे लोगो ने मना किया तो लड़की बेशर्माई से बोली – “चलो निकलो-अपना काम करो” pic.twitter.com/AKIf2czNkq
— Anuj Shukla (@AnujShu14584793) June 28, 2025
इस वीडियो की बातचीत:
राहगीर: हसबैंड वाइफ हो तो घरे जगा न थी भईयों?
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला
बाइक सवार: जाओ भैया यार
राहगीर: ग़लत है यार ये तो?
बाइक सवार: Don’t Disturb Me
राहगीर: अरे तो तुम न घरे कर लेते आराम सो
बाइक सवार: ज़्यादा डिस्टर्ब मत करो अपनों काम से काम रख लो