बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में डीएम को नकली बिसलेरी की पानी की बोतल पीने के लिए देने का मामला सामने आया है। नकली बिसलेरी पानी की बोतल देख डीएम भड़क गए। उन्होंने दुकान की जानकारी लेकर छापेमारी की और हजारों नकली पानी की बोतल को जब्त कर नष्ट कर दिया।
पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस और हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह और एसपी अर्पित विजयवर्गीय जिले की सीमा पर बनी पुलिस चौकी निवाड़ा पहुंचे।
बागपत में Most trusted brand बिसलेरी की नकली पानी की बोतल most daring नकलीबाज ने सीधे डीएम को पेश कर दी। डीएम जेपी सिंह ने स्पेलिंग चेक कर ली। बस फिर क्या था, चल गया बुलडोज़र। वैसे इन नकली पानी की बोतलों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चलना चाहिए।@BagpatDm @Uppolice @BisleriZone pic.twitter.com/dmMe3hlHRd
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) October 6, 2024
पढ़ें :- Basti $ex scandal : बिजली बिल ठीक करवाने के नाम पर जेई ने शादीशुदा महिला का किया यौन शोषण, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
यहां डीएम के सामने बिसलेरी की नकली पानी की बोतल पहुंच गई। बोतल पर न तो खाद्य लाइसेंस नंबर था और न ही अन्य प्रमाण था। डीएम ने पानी की बोतल की जांच पड़ताल की। तो पता चला बिसलेरी की पानी की बोतल नकली है।
उन्होंने तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पानी की शुद्धता की जांच के आदेश दिए। इसके बाद सहायक खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी निवाड़ा से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि पानी की बोतल गौरीपुर की एक दुकान से खरीदा गया था।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने जब और जानकारी की तो चौंकने वाली जानकारी मिली। पता चला कि गौरीपुर के भीम सिंह बिना लाइसेंस के घर में ही पानी की बोतलों का गोदाम बनाकर जिले के इलाकों में दुकानों पर नकली ब्रांड की सप्लाई क रहे हैं। आयुक्त ने मौके से 2663 पानी की बोतलों को जब्त करके नष्ट कराया। सैंपल लेकर जांच को लैब भेज दिया गया है। गोदाम का लाइसेंस न होने पर चालान किया गया। साथ ही गोदाम को बंद करा दिया गया।