चाय बनाने के अनोखे अंदाज से सोशल मीडिया में वायरल होने वाले डॉली चायवाला खूब छाए रहते हैं। डॉली चायवाला का एक ताजा वीडियो सामने आया है जिसमें वो मालदीव के समुद्र के किनारे चाय बनाते नजर आ रहे है।
पढ़ें :- Video - लड़की ने कुतिया के साथ किया ऐसा काम, वीडियो देख भड़के लोग
डॉली ने समुद्र के किनार चाय की टपरी लगाई हुई है। वहां घूमने आये पर्यटक डॉली चायवाला को चाय बनाते हुए देखते नजर आ रहे है। डॉली उन विदेशी पर्यटकों को अपने हाथों की बनी चाय पिलाते हैं और पर्यटकों के साथ फोटो खिंचवाते हैं।
डॉली चायवाला कभी लग्जरी कार में घूमते हुए तो कभी विदेशों में सैर करते हुए नजर आते रहते है। वैसे डॉली नागपुर में अपनी चाय की टपरी लगाते हैं लेकिन हाल में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह मालदीव में समन्दर किनारे अपनी टपरी लगाए हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉली ने समन्दर किनारे अपनी टपरी लगा रखी है।
जिस पर वह चाय बना रहे हैं। पीछे अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। डॉली चायवाला को समन्दर किनारे चाय बनाते हुए देख वहां घूमने आए विदेशी पर्यटक उनकी वीडियो बना रहे हैं और उन्हें चाय बनाते हुए देख रहे हैं। चाय बनाने के बाद डॉली ने उन विदेशी पर्यटकों को अपने हाथों की बनी चाय पिलाई और उनके साथ फोटो खिंचवाई।