Jammu Kashmir Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) के नवनिर्वाचित सदस्यों ने सोमवार को शपथ ली। प्रोटेम विधानसभा अध्यक्ष मुबारक गुल (Pro Tem Assembly Speaker Mubarak Gul) ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीरी भाषा में शपथ ली। 54 वर्षीय उमर शपथ लेने वाले पहले विधायक थे। हालांकि, जब किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार (BJP MLA Shagun Parihar) शपथ लेने उठीं तो सबकी नजरें उन पर टिक गईं। भगवा साफा पहने परिहार ने विधानसभा के भीतर ‘जय श्री राम’ (Jai Shri Ram) का उद्घोष किया और फिर शपथ लेने आगे बढ़ीं। उन्होंने संस्कृत में विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ली।
पढ़ें :- Mann Ki Baat : पीएम मोदी ने कहा - आज NCC दिवस है, मैं खुद रह चुका हूं एनसीसी का कैंडिडेट
!!जय श्री राम!! pic.twitter.com/nCifsudfF9
— ShagunPariharBjp (@ShagunParihar_) October 21, 2024
शगुन परिहार (Shagun Parihar) सहित 51 लोग पहली बार विधायक बने हैं। विधानसभा में 29 साल की शगुन परिहार (Shagun Parihar) सबसे कम उम्र की सदस्य हैं। चरार-ए-शरीफ (Charar-e-Sharif) से विधायक अब्दुल रहीम राथर (80 साल) सबसे अधिक उम्र के सदस्य हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बंपर जीत के बाद एकनाथ शिंदे ने BJP को दिया संदेश, 'ज्यादा सीट का मतलब CM नहीं'
जानें शगुन परिहार कौन हैं?
शगुन परिहार (Shagun Parihar) जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की एकमात्र महिला विधायक बनकर उभरी हैं। वह जम्मू क्षेत्र की किश्तवाड़ सीट से चुनाव जीती हैं। साल 2018 में शगुन परिहार (Shagun Parihar) के पिता अजित परिहार और चाचा अनिल परिहार को उनके घर के पास ही आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। शगुन के चाचा उस समय बीजेपी के प्रदेश सचिव थे।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली शगुन परिहार (Shagun Parihar) को जब बीजेपी (BJP) ने उम्मीदवार घोषित किया, तब वह पीएचडी करने में जुटी थीं। अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने 92.40 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने डोडा की चुनावी रैली में शगुन परिहार (Shagun Parihar) को ‘बेटी’ कहकर संबोधित किया था।