Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Video: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, आर्केस्ट्रा देख रहे लोगो पर छज्जा गिरने से कई लोग घायल

Video: बिहार के छपरा में बड़ा हादसा, आर्केस्ट्रा देख रहे लोगो पर छज्जा गिरने से कई लोग घायल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

बिहार के छपरा में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।यहां महावीर मेला के दौरान आर्केस्ट्रा सुनने के दौरान छज्जा गिर गया। जिसकी वजह से कई लोग घायल हो गए।हादसे से वहां अफरा तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार छपरा के इशुआपुर में महावीर मेला के दौरान करकटनुमा छज्जे पर खड़े लोग आर्केस्ट्रा देख रहे थे।

पढ़ें :- हमारी सरकार बनी तो शुरू करेंगे 'माई बहन मान योजना', तेजस्वी यादव बोले-इसके तहत माताओं और बहनों को मिलेंगे 2500 रुपये

इसी बीच अचानक छज्जा टूट कर गिर गया। इस हादसे से सैकड़ों लोग नीचे गिर गए। कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

पढ़ें :- ममता बनर्जी ने बड़बोले बांग्लादेश से कहा- 'भारत अखंड है, हम सब एक हैं', कब्जे के बारे में सोचना मत, क्या हम बैठकर खाते रहेंगे लॉलीपॉप ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी भव्य झंडा जुलूस निकाला जा रहा था, जिसमें कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भी शामिल थे। छत के गिरने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है।

घटना देर रात करीब 2 बजे घटी। घटनास्थल, ज़िले से 40 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
महावीर जुलूस, आस्था और शक्ति का प्रतीक होता है। इसमें अखाड़ेदार और उनके साथी शामिल होते हैं। इस जुलूस में सुंदर झांकियां निकाली जाती हैं।

श्रद्धालु जगह-जगह फूल बरसाकर उनका स्वागत करते हैं। महावीरी जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन की मनाही होती है। जुलूस में डीजे और बैंड बजाने की इजाज़त नहीं होती है। प्रशासन ड्रोन कैमरों से पूरे जुलूस पर नज़र रखता है। कोई भी गड़बड़ी करने वालों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाती है।

 

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
Advertisement