उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी और निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष मालती निषाद मंच पर अचानक बेहोश होकर गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अचानक तबियत बिगड़ने पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
पढ़ें :- School Time Change : ठंड के चलते बदली स्कूलों की टाइमिंग, छात्रों के रजिस्टर्ड नंबर पर स्कूलों ने भेजा नोटिस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मछुआ क्रांति बलिदान दिवस समारोह के मौके पर कानपुर के सतीचौरा घाट पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद और उनकी पत्नी मालती निषाद भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद की पत्नी मालती की कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान तबीयत बिगड़ी। #Kanpur @NBTLucknow pic.twitter.com/MlOBuZDsgX
— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) June 27, 2024
पढ़ें :- Lucknow News: विकासनगर में एक बार फिर धंसी सड़क, बीस फिट गहरे गड्डे को भरने के लिए लगाया गया बैरिकेड
कार्यक्रम के दौरान निषाद पार्टी की उपाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की पत्नी मालती की अचानक से तबीयत बिगड़ खराब हो गई। कार्यक्रम में पड़े सोफे पर ही बेहोश होकर गिर गईं। आनन-फानन में मालती निषाद को हॉस्पिटल ले जाया गया।
उन्हें कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया है। कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. राकेश कुमार वर्मा की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि हार्ट अटैक के लक्षण नहीं मिले हैं। दो बार जांचे हो चुकी हैं। सीने में दर्द की दिक्कत बताई गई थी। इलाज चल रहा है।