जालोर: राजस्थान के जालोर जिले के सरवाना थाने में तैनात कांस्टेबल हनुमानाराम (Constable Hanumanaram) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो (Video Viral) में कांस्टेबल हनुमानाराम (Constable Hanumanaram) एक महिला के साथ कार में संबंध बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
पढ़ें :- 1 फरवरी से बारिश ही बारिश, यूपी समेत कई राज्य होंगे पानी-पानी
एक पुलिस कांस्टेबल के अश्लील वीडियो वायरल हो रहे है गाड़ी और महिला से जुड़ा हुआ है वीडियो. pic.twitter.com/zIzpVOkCJo
— Pankaj Mehta (@Pankaj_mehta098) March 27, 2025
वहीं, वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक (SP) ज्ञानचंद यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल हनुमानाराम को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही, इस पूरे मामले की जांच सांचौर के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) कांबले शरण गोपीनाथ को सौंपी गई है।
पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो
गंदा वीडियो वाले कांस्टेबल साहब धरा गये!#Hanumanram pic.twitter.com/JymrjRFeV9
— Ashfaque Ahmed
(@DeshbhaktAhmed) March 27, 2025
इस मामले को लेकर सांचौर पुलिस ने कहा कि उक्त मामले को गंभीरता से लिया जाकर अपचारी कर्मचारी हनुमानाराम कानि. 1154 पुलिस थाना सरवाना को तत्काल निलंबित किया जाकर प्राथमिक जांच कांबले शरण गोपीनाथ IPS सहायक पुलिस अधीक्षक सांचोर द्वारा की जा रही है।