Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. Video : BPSC अभ्यर्थियों से उलझे प्रशांत किशोर, छात्र बोले- आप कंबल देकर दिखा रहे हैं धौंस? पप्पू यादव ने साधा निशाना

Video : BPSC अभ्यर्थियों से उलझे प्रशांत किशोर, छात्र बोले- आप कंबल देकर दिखा रहे हैं धौंस? पप्पू यादव ने साधा निशाना

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटनाः 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों को समर्थन देने रविवार को सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत किशोर भी पहुंचे। लेकिन प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन और लाठीचार्ज के पहले प्रशांत किशोर मौके से चलते बने। वहीं प्रदर्शन के दौरान प्रशांत किशोर और कुछ अभ्यर्थियों के बीच नोकझोंक भी हुई।

पढ़ें :- BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- भाजपा ने पूरे देश में बिछा रखा है पेपर लीक माफिया का जाल

पीके बोले-ज्यादा होशियार बन रहे हो, चुप रहो…

प्रशांत किशोर को अभ्यर्थियों पर गुस्सा आया, तो उन्होंने बहस कर रहे छात्र से कहा- ‘ज्यादा होशियार बन रहे हो, यहां आंदोलन में रहना है, तो रहो, नहीं तो चले जाओ।’ प्रशांत किशोर ने बहस कर रहे अभ्यर्थियों से कहा- तमीज से बात करो, नहीं तो चुप रहो। वहीं लाठीचार्ज के बाद घायल प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर छात्रों को उकसाने के बाद खुद मौके से फरार हो गए।

वहीं प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से प्रशांत किशोर के हॉट-टॉक का एक वीडियो पप्पू यादव ने शेयर किया है और पीके को निशाने पर लिया है। इस वीडियो में कंबल को लेकर भी विवाद छिड़ा है। पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोशल मीडिया X पर जो वीडियो शेयर किया है जिसमें अभ्यर्थी प्रशांत किशोर से नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं कि ‘…सर आप हमलोगों को उस रास्ता में छोड़कर चले गए…’ इसके बाद प्रशांत किशोर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से कह रहे हैं-‘ ये नया-नया नेता आए हैं… अभी कंबल हमसे मांगे हो और…’ जिसके बाद अभ्यर्थियों ने भी प्रशांत किशोर को जबाव दिया और कहा कि आप नेता हैं… आपसे कंबल किसने मांगा. हमलोगों ने चंदा करके लिया है। आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं। आपसे कंबल मांगा किसने भला?

पप्पू यादव ने क्या किया पोस्ट?

पढ़ें :- 70th BPSC Exam : अभ्यर्थियों के मार्च को बिहार पुलिस ने रोका, प्रशांत किशोर भी हैं शामिल
पढ़ें :- Video- पटना में BPSC Exam 2024 के पेपर लीक पर बवाल, DM ने अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़

इस वीडियो को पोस्ट करके सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को निशाने पर लिया और सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रशांत जी ख़ुद नया नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औक़ात का धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औक़ात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है,छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई,आप क्या चीज़ हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गये, सवाल पूछने पर गाली?

वहीं पुलिस-प्रशासन की ओर से निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामले में प्रशांत किशोर समेत अन्य अभ्यर्थियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया है।

प्रशांत किशोर पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप

प्रशांत किशोर का विरोध करने वाले छात्रों ने उन पर आंदोलन को हाईजैक करने का आरोप लगाया। प्रशांत किशोर की ओर से भरोसा दिलाये जाने के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के नेतृत्व में गांधी मैदान से सीएम आवास तक आक्रोश मार्च निकाला गया। इस दौरान जब जेपी गोलंबर के निकट जब छात्रों को रोकने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने लगे। प्रशासन की ओर से उन्हें बार-बार समझाने की कोशिश की जाती रही। लेकिन वो मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया और लाठीचार्ज भी किया गया।

लाठीचार्ज के पहले आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे प्रशांत कुमार वहां से चलते बने

बीपीएससी छात्रों की मांग के समर्थन में आंदोलन स्थल पर पहुंचे प्रशांत किशोर पर सुबह में प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि यदि लाठीचार्ज का प्रयोग होगा, तो उन पर पहली लाठी चलेगी। लेकिन वाटर कैनन और लाठीचार्ज के पहले आक्रोश मार्च की अगुवाई कर रहे प्रशांत कुमार वहां से चलते बने।

पढ़ें :- नीतीश सरकार तो बस उनकी हत्या हो जाने के बाद सदन में श्रद्धांजलि सभा का कर रही है इंतजार: सांसद पप्पू यादव

BJP अपने दलाल को प्लांट किया और लाठी खिलवा दिया बच्चों को और ख़ुद भाग गया : तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वीडियो देखकर कलेजा काँप गया जिस तरह से छात्रों को ठंड में पीटा गया है। क्या कोई नेता का बेटा, अधिकारी का बेटा को ऐसे पुलिस मार सकती है ? आंदोलन को ख़त्म करने के लिए BJP अपने दलाल को प्लांट किया और लाठी खिलवा दिया बच्चों को और ख़ुद भाग गया। बीते 11 दिनों से गर्दनीबाग़ में चल रहे भूख हड़ताल से सरकार दबाव में थी। लेकिन आज के मूवमेंट से छात्रों की आवाज़ कमजोर हुई है। आंदोलन को राजनीतिकरण से बचाइए। चाहे वो ख़ुद तेजस्वी ही क्यों ना हो।

इ बिहार है बाज़ारू बाबू- बीजेपी के पैसे से यहाँ वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा : राजद

राष्ट्रीय जनता दल में अपने अधिकारि​क एक्स पर लिखा कि दो कौड़ी के बाज़ारू लोग राजनीति को भी दुकानदारी समझ बैठे है। जैसे अपने पेड स्टाफ सह पेड कार्यकर्ताओं पर धौंस जमाते है वैसे ही जनता को समझ लिया है। इ बिहार है बाज़ारू बाबू- बीजेपी के पैसे से यहाँ वोट और मुद्दा नहीं बंटेगा।

प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 700 अज्ञात के खिलाफ केस

पुलिस-प्रशासन की ओर से अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने के आरोप में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन लोगों को उकसाने और विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से प्रशांत किशोर और उनके दो बाउंसर, जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती, कोचिंग संचालक आर मिश्रा, सुजीत कुमार समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Advertisement