अलीगढ़। यूपी (UP) के अलीगढ़ जिले (Aligarh District) के थाना सिविल लाइन (Civil Line Police Station) क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर RAF के ASI विंदा राय (ASI Vinda Rai) की मौत हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बिहार के जिला वैशाली (District Vaishali) निवासी विंदा राय बटालियन 104 में एएसआई के पद पर तैनात था। पोस्टमार्टम के बाद विंदा राय के शव को बिहार रवाना किया गया।
पढ़ें :- Video-संजय निषाद, बोले- नीतीश कुमार ने नक़ाब छू दिया तो इतना पीछे पड़ गए, कहीं और छू देते तो क्या होता?
Video-ट्रेन की चपेट में आकर RAF के ASI की मौत, पोस्टमार्टम के बाद शव को बिहार किया रवाना pic.twitter.com/1wzNbnVsCS
— santosh singh (@SantoshGaharwar) December 31, 2024
विंदा राय बटालियन 104 में एएसआई के पद पर तैनात थे जो छुट्टी लेकर रविवार रात्रि जनपद वैशाली जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे। चलती ट्रेन में वह चढ़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान अचानक पैर फिसल गया, जिसके चलते वह ट्रेन की चपेट में आ गए। RPF जीआरपी के द्वारा इलाज के लिए उनको जेएन मेडिकल ले जाया गया। जहां रात करीब 11:30 बजे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद सोमवार दोपहर 2:00 बजे पोस्टमार्टम के बाद शव बिहार के लिए रवाना कर दिया गया है।
पढ़ें :- IPL ऑक्शन में प्रशांत वीर ने 30 लाख से 14.20 करोड़ तक पहुंकर मचाया तहलका, रचा इतिहास
सीओ विनोद कुमार ने बताया कि 104 बटालियन के हमारे यूनिट का एक एएसआइ रैंक के अधिकारी बिंदाराय थे। जो वैशाली, बिहार के रहने वाले थे. कल ये अपनी छुट्टी पर जा रहे थे। इनका ट्रेन से रिजर्वेशन था। चश्मदीदों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन पे ये करीब साढ़े 8 बजे ट्रैन मे चढ़ गए थे, लेकिन, चश्मदीदों के अनुसार इनका कोई फोन आ गया। उस टाइम में तो ये ट्रेन से नीचे उतर गये और बात करने लगे।
सीओ विनोद कुमार ने बताया, फिर जब ट्रेन खुल गई, तो जल्दबाजी में चढ़ने की कोशिश। इस दौरान उनका पांव फिसल गया। वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में आ गये, जिस दौरान ये हादसा हो गया। उस समय वहां मौजूद जीआरपी और आरपीएफ के कार्मिक थे। इन्होंने जेएनएमसी मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां इलाज के दौरान करीब रात के साढ़े 11 बजे के आसपास इनकी मौत हो गई।