नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और रायबरेली लोकसभा सीट (Rae Bareli Lok Sabha Seat) से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को संसद में शपथ ग्रहण की। इस दौरान उनके हाथ में संविधान की कॉपी थी। उन्होंने शपथ ग्रहण के बाद चेयर के पीछे खड़े मार्शल से भी हाथ मिलाया। शपथ ग्रहण के दौरान राहुल गांधी ने जय हिंद(Jai Hind) , जय संविधान (Jai Samvidhaan) का नारा लगाया।
पढ़ें :- बेटी की ममता में पिता ने अपनी जान को लगाया दांव पर, 60 फीट गहरे गहरे बोरवेल में कूदा पिता
To protect the Constitution is the duty of every patriotic Indian.
We will fulfill this duty in full measure. pic.twitter.com/8O1JA24cBa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2024
पढ़ें :- Shatavari Ki Jad : गुणों से भरपूर है शतावरी की जड़े , शरीर को अंदर से बनाता है मजबूत
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि संविधान की रक्षा करना हर देशभक्त भारतीय का कर्तव्य है, हम इस कर्तव्य को पूरी तरह से निभाएंगे। मैं, राहुल गांधी… लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने के पश्चात, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची आस्था और निष्ठा रखूँगा, मैं भारत की संप्रभुता और अखंडता को अक्षुण्ण रखूँगा, तथा मैं जिस दायित्व को ग्रहण करने वाला हूँ, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करूँगा। जय हिंद जय संविधान
I, Rahul Gandhi…
Having been elected a member of the House of People, do solemnly affirm that I will bear true faith and allegiance to the Constitution of India as by law established, that I will uphold the sovereignty and integrity of India, and that I will faithfully… pic.twitter.com/sICBGMDMAf
— Congress (@INCIndia) June 25, 2024
पढ़ें :- Date Burfi Recipe : सर्दियों में खजूर बर्फी खाने के हैं कई फायदे ; खूब मिलेगी ताकत
अखिलेश यादव ने शपथ लेते समय उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी
कन्नौज लोकसभा से समाजवादी पार्टी के सांसद श्री अखिलेश यादव जी ने संसद में शपथ ग्रहण की।
जय संविधान ! pic.twitter.com/GP920YJmVY
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) June 25, 2024
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज से निचले सदन के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। शपथ लेते समय उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी। अखिलेश यादव के अलावा उनकी पत्नी और मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने शपथ ली। उनके साथ ही मुजफ्फरनगर से सपा सांसद महेंद्र मलिक, कैराना से पार्टी सांसद इकरा चौधरी, फिरोजाबाद से पार्टी के लोकसभा सदस्य अक्षय यादव, बदायूं से सांसद आदित्य यादव और सपा के कई अन्य सांसदों ने शपथ ली। उत्तर प्रदेश के नगीना से निर्वाचित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर ने भी लोकसभा की सदस्यता की शपथ ली।