नई दिल्ली। नए वर्ष की शुरूआत पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मिलकर किया। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के मुलाकात की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन वीडियोज में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने गाना गाया। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का गाना सुनकर पीएम मोदी (PM Modi) खुद को नहीं रोक पाए और उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया। इन दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है।
पढ़ें :- Viral Video : DSP ने पुलिस स्टेशन में फरियादी महिला के साथ बाथरूम में की ‘गंदी हरकत’, जानें फिर क्या हुआ?
पीएम मोदी (PM Modi) से कल नए वर्ष के अवसर पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने मुलाकात की तो वहीं पीएम मोदी (PM Modi) के सामने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने गाना भी गाया। दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने गुरू नानक पर एक गीत गाया। जिसे पीएम मोदी ने बड़े ध्यान से सुना, इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पास रखी हुई टेबल पर हाथ से थाप देते हुए दिखाई दिए। दोनों की जुगलबंदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi से मिलने के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने आभार व्यक्त किया। और इसे साल की शुरूआत करने का शानदार तरीका बताया। पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दोसांझ की पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए उनकी मुलाकात को एक शानदार बातचीत बताया।
A great interaction with Diljit Dosanjh!
He’s truly multifaceted, blending talent and tradition. We connected over music, culture and more… @diljitdosanjh https://t.co/X768l08CY1
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2025
पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन; दिल्ली से मेरठ के बीच कनेक्टिविटी को मिलेगा नया आयाम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब हिंदुस्तान के एक छोटे से गांव का लड़का इंटरनेशनल मंच पर चमकता है तो यह बेमिसाल लगता है। आपके परिवार ने आपका नाम दिलजीत रखा है और आप अपने नाम की तरह ही लोगों का दिल जीतते रहते हैं।
जिसपर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने जवाब दिया- हम लोग मेरा भारत महान पढ़ते थे। लेकिन जब मैंने पूरे भारत की यात्रा की तो मुझे एहसास हुआ कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं। पीएम मोदी ने भारत की विविधता पर बोलते हुए कहा- भारत की विशालता इसकी ताकत है, हम एक जीवंत समाज हैं। जिस पर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने कहा-भारत में सबसे बड़ा जादू योग है। पीएम मोदी ने सहमति जतात हुए कहा, जिन्होंने योग का अनुभव किया है, वो इसकी ताकत को जानते हैं। पीएम मोदी (PM Modi)की तारीफ करते हुए दिलजीत दोसांझ ने कहा कि मैंने आपका इंटरव्यू देखा था सर, लेकिन इसके पीछे एक माँ, एक बेटा और एक इंसान है। कई बार यह आधा सच बहुत बड़ा होता है। जब आप माँ और पवित्र गंगा को अपने साथ लेकर चलते हैं, यह दिल को छू जाता है।