Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Video- बच्चे को पिट बुल डॉग से कटवाकर ठहाके मारता रहा सोहैल खान; डर और दर्द से रोता रहा मासूम

Video- बच्चे को पिट बुल डॉग से कटवाकर ठहाके मारता रहा सोहैल खान; डर और दर्द से रोता रहा मासूम

By Abhimanyu 
Updated Date

Mumbai Pit Bull attack viral video: देश में आएदिन आवारा कुत्ते के हमले की घटना सामने आती रहती हैं। जिसमें ज़्यादातर कुत्तों का शिकार बच्चे ही बनते हैं। लेकिन, पिटबुल जैसे खतरनाक नस्ल के कुत्ते की हो तो यह आम बात नहीं। दरअसल, कई देशों में पिटबुल को घरों में पालने को लेकर बैन है, क्योंकि इस नस्ल के कुत्ते कई लोगों की जान ले चुके हैं। वहीं, मुंबई में पिट बुल के मालिक द्वारा बच्चे पर कुत्ते छोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल वीडियो महाराष्ट्र के मुंबई का है, जहां पर मानखुर्द इलाके में एक शख्स जानबूझकर अपने पिटबुल कुत्ते से 11 साल के मासूम बच्चे को डरा रहा है और कुत्ता उस बच्चे को काट रहा है। करीब 20 सेकेंड के इस वीडियो में बच्चा डर और दर्द से रोता दिख रहा है, लेकिन आरोपी बच्चे की मदद करने की बजाय हंसता हुआ नजर आ रहा है। कुत्ते के मालिक नाम सोहैल खान बताया जा रहा है। हैरान करने वाली बात है कि वीडियो बनाने वाला और वहां मौजूद अज्ञात लोग भी बच्चे की तकलीफ पर ठहाके मार रहे हैं।

कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज

बच्चे पर पिट बुल छोड़ने की घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है। जब 11 वर्षीय हमज़ा अपने दोस्तों के साथ एक ऑटोरिक्शा में खेल रहा था। तभी एक बच्चे ने जोर से चिल्लाया- ‘पिटबुल!’। बाकी बच्चे ऑटो से भाग गए, लेकिन सोहैल अपने पिटबुल को लेकर उसी ऑटो में बैठ गया। हमजा वहां से भाग नहीं पाया तो आरोपी उसे अपने कुत्ते से डराने लगा। इस दौरान कुत्ते ने कई बार बच्चे को काटा।

इस घटना के बाद पीड़ित के पिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ मानखुर्द पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी सोहैल खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 291 (लापरवाही से खतरा पैदा करना), 125 (जानबूझकर नुकसान पहुंचाना), और 125A (खतरनाक जानवर से हमला करवाना) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
Advertisement