नई दिल्ली। टी20 विश्व कप जीतने के बाद गुरुवार को टीम इंडिया देश लौटी थी। देश में वापसी आने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की। अब प्रधानमंत्री मोदी और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बीच बातचीत का वीडियो सामने आया है। इस दौरान पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से बातचीत की और उनके अनुभव पूछे। इस दौरान खिलाड़ियों ने भी अपना अनुभव बताया।
पढ़ें :- अमेरिका में EVM की विश्वसनीयता पर उठे सवाल: रणदीप सुरजेवाला बोले-चुनाव आयोग और पीएम मोदी दें देश को जवाब
पीएम मोदी ने टीम इंडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, हमारे लिए खुशी की बात है कि आपने देश को उत्साह और उत्सव से भर दिया है। देशवासियों की सारी आशाओं और अपेक्षाओं को आपने जीत दी है। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई। साथ ही कहा, आमतौर पर मैं देर रात दफ्तर में काम करता रहता हूं। लेकिन इस बार हमारी टीम फाइनल खेल रही थी तो ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा था काम में। आपलोगों ने शानदार टीम स्पिरिट को भी दिखाया है, टैलेंट को भी दिखाया और आपमें धैर्य नजर आ रहा था। मैंने देखा कि आपमें धैर्या था, हड़बड़ी नहीं थी। आपलोग आत्मविश्वास से भरे दिख रहे थे। मेरी तरफ से आप लोगों को बहुत-बहुत बधाई।
Our World T20
Champions enthralled everyone with their outstanding performances. Had a wonderful conversation with them. Do watch! https://t.co/1UPGbCmx6F — Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2024
पढ़ें :- मानवता के साथ खिलवाड़: धारावी के लाखों परिवार लैंडफिल में कैसे बिताएंगे जीवन? प्रगयाराज में भी Ecostan कंपनी ने लोगों के जीवन को संकट में डाला
उन्होंने आगे कहा कि, जमीन कोई भी हो, मिट्टी कहीं की भी हो, लेकिन क्रिकेट की जिंदगी ही पिच पर होती है और आपने (रोहित शर्मा) क्रिकेट की जिंदगी को चूमा है। ये कोई हिंदुस्तानी ही कर सकता है। साथ ही कहा, भारतीय क्रिकेट की यात्रा बड़ी सफल रही है, क्रिकेट ने और खेलों में भी Aspiration का काम किया है। और खेल के लोग सोचते हैं कि क्रिकेट में हो सकता है तो यहां क्यों नहीं हो सकता है। ये बहुत बड़ी सेवा आपके माध्यम से हो रही है। देश को अगर आगे बढ़ाना है, तो हमें सभी खेल में वही Spirit पैदा करना है कि दुनिया में हम झंडा गाड़ कर आएंगे।
पीएम ने आगे कहा कि, मैं देख रहा हूं, देश को छोटे-छोटे गांव से टैलेंट मिल रहा है। पहले तो बड़े शहर, बड़े क्लब से ही लोग आते थे। अब ऐसा नहीं है, आपकी टीम में भी आधे से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जो छोटी-छोटी जगहों से आए हैं। ये विजय का प्रभाव है, जिसका परिणाम हमें लंबे अर्सों तक मिलता है।