अमेठी। नशे की हालत में ड्रग इंस्पेक्टर (Drug Inspector) ने मुंशीगंज कोतवाल (Munshiganj Police Inspector) और पुलिसकर्मियों से अभद्रता की।बीच सड़क पर ड्रग इंस्पेक्टर का ड्रामा देख बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। मुंशीगंज कोतवाल शिवाकांत त्रिपाठी (Munshiganj police inspector Shivakant Tripathi) बुधवार की शाम कस्बा चौराहे पर पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान हूटर बजती हुई काली कार मुंशीगंज चौराहा (Munshiganj Crossing) पर पहुंची। लापरवाही पूर्वक कार के संचालन को देख पुलिस के होश उड़ गए। संजय गांधी अस्पताल (Sanjay Gandhi Hospital) की तरफ मुड़ने पर एक-दो वाहन से टकराते हुए कार आगे बढ़ी। यह देख कोतवाल व पुलिस कर्मियों ने कार को रोका।
पढ़ें :- नागरिक कल्याण कार्यक्रम बना युवाओं की उम्मीद, एसएसबी ने किया मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का समापन
#अमेठी:शराब के नशे में ड्रग इंस्पेक्टर की दबंगई का एक और वीडियो हुआ वायरल, इंस्पेक्टर को धमकाते दिखे ड्रग इंस्पेक्टर, कह रहे हैं 2800 के ग्रेड पे के आदमी हम 5400 ग्रेड पे के पीसीएस अधिकारी वीडियो बनाओगे तो तुम्हारी इज्जत खत्म हो जाएगी @amethipolice @DmAmethi #amethi @Uppolice https://t.co/WFEjmJ2sBw pic.twitter.com/Kr6P313OZg
— AMETHI LIVE (@AmethiliveCom) July 16, 2025
पढ़ें :- शानदार खेल से मीडिया टीम की जीत, लायंस क्लब को 7 विकेट से हराया
इस पर कार चला रहे ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्रा को ये बात बुरी लग गई। नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर कार से बाहर निकले और बीच सड़क पर कोतवाल का गिरेबान पकड़ लिया। बीच बचाव कर रहे पुलिस कर्मियों से भी अभद्रता की। पुलिस ने कार व नशे में धुत ड्रग इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर थाने ले गए। थाने पर भी वह लोगों से अभद्रता किया। कोतवाल ने बताया कि नशे की हालत में ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा लापरवाही से कार का संचालन किया जा रहा था। कार को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: सतीश सिंह