उत्तर प्रदेश के एटा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एंबुलेंस न मिलने से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ठेले पर एक व्यक्ति को इलाज के लिए लाद कर ले जाया जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचते बहुत देर हो चुकी थी।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
परिजनों का आरोप है कि मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए लगातार एंबुलेंस को फोन करते रहें। जब एंबुलेंस के इंतजार में आंखें थक गई तो हार कर परिजनों ने मरीज को ठेले पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था ठेले पर है।
एटा में सब्जी बेचने वाले पप्पू के घर वाले एम्बुलेंस का इन्तिज़ार करते करते थक गए आखिर में बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने कहा आप ने देर कर दी!
सरकार बतायें कि इस मौत का जिम्मेदार कौन है?https://t.co/DlMrl5tmNK pic.twitter.com/ndWDUYw2aK
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
— Brajendra Singh Bhojla (@Brajendra3535) January 2, 2024
सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के एटा जिले का बताया जा रहा है। जहां समय से एंबुलेंस न मिलने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई।
एटा में एक सब्जी का ठेला लगाने वाली पप्पू की तबीयत ख़राब हो गई। एंबुलेंस को फ़ोन किया लेकिन एंबुलेंस नहीं आई।
मजबूरी में उनके बेटे अपने पिता को सब्जी के ठेले पर बैठकर ले गए।
पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें
लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई। मुबारक हो। हमारी व्यवस्था बेहतरीन है। pic.twitter.com/dKO0Ul60Pp
— Mohammed Faizan Shaikh (@king7851007) January 1, 2024
दरअसल, पूरा मामला एटा के रानी वीरांगना अवंती बाई मेडिकल की बताई जा रही है। जहां एबुलेंस न पहुंचने की वजह एक व्यक्ति की मौत हो गई। एंबुलेंस न पहुंचने की शिकायत मिलने पर डॉक्टर्स द्वारा जिम्मेदार लापरवाह के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही गई है।
उक्त घटना के सबंध में मृतक पप्पू के नाती अमन ने बताया कि वह मोहल्ला गेट के निवासी हैं। हमारे बाबा बैठे थे। अचानक गिर पड़े। हम लोगों ने तीन बार एंबुलेंस के लिए फोन किया। किंतु एम्बुलेंस नहीं आई। उनकी हालत बिगड़ती देख हम लोग उन्हें हाथ ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टर नहीं मिला। तब अन्य मौजूद स्टाफ ने देखा और उन्हें मृत घोषित कर दिया।