Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video Viral : हॉट ड्रेस और हाई हील्स पहन कंगना शर्मा ढा रही थी कहर, तभी बैलेंस बिगड़ा सीढ़ियों से नीचे गिरीं

Video Viral : हॉट ड्रेस और हाई हील्स पहन कंगना शर्मा ढा रही थी कहर, तभी बैलेंस बिगड़ा सीढ़ियों से नीचे गिरीं

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। एक्ट्रेस-मॉडल कंगना शर्मा हाल ही में मुंबई के एक रेस्तरां में बाहर जाने के दौरान सीढ़ियों से गिर गईं। इस घटना को पपाराजी ने कैमरे में कैद कर ली, जिसमें कंगना ऊंची हील्स पहनकर सीढ़ियों से नीचे उतरते समय अपना संतुलन खो बैठती हैं। वह लड़खड़ाकर गिर पड़ीं, जिससे देखने वाले हैरान रह गए। वायरल वीडियो में, कंगना को गिरने के बाद अपनी हील्स को दबाते हुए देखा जा सकता है। उन्हें हर कोई कह रहा है कि पहले हील्स निकाल दें।

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
पढ़ें :- Video Viral : यूपी पुलिस का रंगबाज सिपाही 99 रुपए में मांगी सोने की चेन, दुकानदार के असमर्थता जताने पर बोला-'तुम्हारे शरीर का खून निकालकर कुत्तों को पिला दूंगा...'

दुर्घटना के बावजूद, उन्होंने मुस्कुराते हुए खुद को संभाला और अपने आस-पास के लोगों से बातचीत की। एक्ट्रेस ने ट्रांसपैरेंट ड्रेस पहनी थी, जिसमें गहरी नेकलाइन और फ्रिंज डिटेलिंग के साथ चमकदार काले रंग की सीक्विन थी। उनके लहराते बाल ग्लैमरस लुक को पूरा कर रहे थे।

सीढ़ियों से गिर पड़ीं कंगना शर्मा

फैंस ने सोशल मीडिया पर कंगना के लिए चिंता जताई। कई लोगों ने गिरने के बावजूद उनके धैर्य की सराहना की। तो वहीं कुछ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया। कुछ लोगों ने ऊंची हील्स पहनकर चलने में होने वाली परेशानियों को भी दिखाया और सावधानी बरतने के लिए कहा।

कंगना शर्मा की फिल्म

कंगना शर्मा अपने बोल्ड फैशन ऑप्शन और सोशल मीडिया पर अपनी शानदार मौजूदगी के लिए चर्चा में रही हैं। उन्होंने ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की और बाद में ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ जैसे शो के ज़रिए टेलीविज़न में पहचान बनाई।

Advertisement