पन्ना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) से एक पत्नी का अपने पति पर जुल्म ढाने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने अपने पति के बेरहमी से पिटाई करती नजर आ रही है। पत्नी से प्रताड़ित पति ने पुलिस ने न्याय की गुहार एसपी से लगाई है। लोको पायलट (Loco Pilot) पति ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साहब मुझे मेरी पत्नी से बचाओ। इसके साथ ही पीड़ित पति ने सीसीटीवी वीडियो भी पुलिस को सौंपे हैं, जिनमें पत्नी बेरहमी से उसके साथ मारपीट कर रही है। पीड़ित पति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
पढ़ें :- Video Viral - Gen Z प्रेमी जोड़े ने दिल की सुनी और मॉल को बनाया मंडप, लड़की के झुकते ही भरा सिंदूर और पहनाया मंगलसूत्र
Video Viral : लोको पायलट ने SP से लगाई गुहार, साहब मुझे मेरी बीबी से बचाओ…,महिला की क्रूरता देख पुलिस भी दंग pic.twitter.com/Lroar7Zz8o
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 2, 2025
जानिए पूरा मामला
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
पन्ना जिले के अजयगढ़ निवासी लोकेश कुमार मांझी (30) सतना में लोको पायलट है। वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ सतना में रहता है। लोकेश ने अपनी पत्नी और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एसपी ऑफिस में शिकायत की है वह पत्नी द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। इसके अलावा, एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पत्नी अपने पति की बड़ी ही बेहरमी से पिटाई करते हुए नजर आ रही है। वहीं साथ में लड़की की मां भी बैठी है। वह किसी बात को लेकर बहस कर रही है। साथ ही कोई वीडियो डिलीट करने और रिकॉर्डिंग न करने की बात कह रही है। जिस पर पति उसकी बात मानता है, लेकिन इस दौरान पत्नी अपने बेटी के सामने पति को बेरहमी से मारती है।
पति ने न्याय की मांग की
पीड़ित लोकेश ने बताया कि उनकी शादी हर्षिता रैकवार के साथ जून 2023 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही उनकी पत्नी, सास और साला रुपयों व सोने-चांदी की मांग करने लगे। जब ऐसा नहीं किया तो मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। लोकेश ने कहा कि उन्होंने गरीब घर की लड़की से शादी की थी और दहेज की मांग नहीं की थी। इसके बाद भी परिवार वालों ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया।
पत्नी ने बरसाए थप्पड़
लोकेश के साथ हुई मारपीट की घटना 20 मार्च की है, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में लोकेश की पत्नी उनपर जमकर थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रही है, वहीं लोकेश हाथ जोड़कर रहम की भीख मांग रहे हैं। इस घटना के बाद लोकेश ने सतना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोकेश ने बताया की पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने कैमरा लगाया था ताकि पत्नी की सच्चाई उजागर हो सके।
आत्महत्या करने की देती है धमकी
पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
लोकेश ने बताया कि पत्नी को जब रिपोर्ट के बारे में जानकारी लगी तो वो लगातार आत्महत्या करने की धमकी दे रही है। साथ ही बेटी को भी जान से मारने की धमकी देती है। वहीं इस मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी और पीड़ित की मदद की जाएगी।
पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं अब पत्नी मीडिया के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांग रही है। उसने कहा कि उसकी अच्छी खासी जिंदगी चल रही है। उसकी एक मासूम बच्ची भी है। वह अपना घर परिवार और जिंदगी बर्बाद नहीं करना चाहती, इसलिए अपने परिवार के साथ रहना चाहती है।उसने कहा एक बार गलती हो गई, मैंने पति को मारा है, लेकिन अब ऐसी गलती नहीं होगी।
आए दिन होती थी लड़ाई
वहीं इस मामले में पड़ोसियों का कहना है कि जब दोनों की लड़ाई होती थी, तो वह मामला सुलझाने का प्रयास करते थे, लेकिन महिला मानने को तैयार नहीं थी। पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा ने मामले की जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है।