Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

Video Viral- जब एक साथ OVO होटल पहुंचे दो कपल, एक-दूसरे की बीवी देख मचा हंगामा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर हम चौंक जाते हैं। इसके बाद सोचते हैं कि अगर यह असल जिंदगी में हो जाए तो क्या होगा? ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जो होटल के अंदर लगे एक वॉल कैमरे द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। इस वीडियो में एक अजीब और हैरान कर देने वाला वाकया हुआ, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।

पढ़ें :- Posters of missing parrot: मेरठ में तोते की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा दस हजार का ईनाम
पढ़ें :- तेंदुए और गाय में दिखा अनोखा प्यार, 4 करोड़ से ज्याद लोग वीडियो देख हुए हैरान

जानें क्या है मामला?

वीडियो में एक आदमी और एक औरत होटल के एक कमरे में जाते दिख रहा है। वह दोनों कमरे में जाते हैं, तो औरत अपनी चप्पल बाहर ही उतार देती है। कुछ देर बाद, एक और आदमी उस होटल के दूसरे कमरे में जाने के लिए आता है, लेकिन जब वह कमरे के पास से गुजरता है, तो उसकी नजर उस चप्पल पर पड़ती है। हालांकि चप्पल को देख कर पहले वो नजरअंदाज करते हुए महिला को ले जो बाहर रखी होती है। चप्पल देखकर उसे कुछ शक होता है और वह यह जानने के लिए दरवाजे की खटखटाता है।

दरवाजे को खोलने पर सामने एक और आदमी दिखाई देता है। वह आदमी पहले से मौजूद शख्स से सवाल करता है, ताकि उसके शक साफ हो सके। इस दौरान उसे अंदाजा होता है कि यह महिला वही उसकी पत्नी है।

पिक्चर अभी बाकी है?

इससे पहले की दूसरा मार खाता, सामने वाले कमरे से भी महिला बाहर निकल गई। अब चौंकने की बारी दूसरे शख्स की थी। सामने वाले कमरे से निकली महिला उसकी बीवी थी। यानी दोनों शख्स एक-दूसरे की बीवियों के साथ होटल में आए थे। इस ट्विस्ट्स से भरी कहानी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों को ये स्टोरी काफी पसंद आई। वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि, आपको बता दें कि ये वीडियो स्क्रिप्टेड है। एक्टर्स ने लोगों के मनोरंजन के लिए वीडियो बनाया था।

पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
Advertisement