मुजफ्फरपुर। प्यार अंधा होता है… इस कहावत को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के प्रेमी जोड़े का वायरल वीडियो ने चरितार्थ कर दिया है। इस वायरल वीडियो में एक बात साफ हो गई कि प्यार में पड़े इंसान को गलत भी सही लगता है। मुजफ्फरपुर की ग्रेजुएट लड़की ने परिवार के खिलाफ जाकर 8वीं फेल बॉयफ्रेंड से शादी रचा ली है। जब लड़की के परिवार ने थाने में जाकर तहरीर दो तो लड़की ने वीडियो जारी कर अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने का पुख्ता प्रमाण दिया। इसके साथ ही उसने कहा कि मेरा किडनैप नहीं हुआ है। मैंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है।
पढ़ें :- Washington Sundar Replacement : दिल्ली के आयुष बडोनी की चमकी किस्मत, वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह
Video Viral : वाह क्या तूने प्यार किया, ग्रेजुएट प्रेमिका ने आठवीं फेल प्रेमी से रचाई शादी, बोली- मम्मी-पापा ने जो दूल्हा मेरे लिए…#BiharNews #LoveMarriage #ViralVideo #MuzaffarpurNews pic.twitter.com/LSVmWyvHuI
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 29, 2025
लड़की ने कहा कि परिवार वाले मेरी मर्जी के खिलाफ दूसरी जगह शादी करा रहे थे। उन्होंने जो दूल्हा मेरे लिए देख रखा था, वो मुझे पसंद नहीं था। मैं अपने बॉयफ्रेंड से प्यार करती थी। इसलिए मैंने घर वालों के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड से शादी कर ली। प्रेमी जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी रचा ली है। जिसने खुद और प्रेमी की सुरक्षा का गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है। वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रेमिका ने जोर जबरदस्ती से नहीं खुद से प्रेमी से शादी करने की बात कही है। साथ ही कोर्ट और पुलिस के सामने सच्चाई पेश करने के लिए प्रेमिका ने सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पढ़ें :- VIDEO : AAP सांसद राघव चड्ढा Gig Workers का दर्द जानने जमीन पर उतरे, डिलीवरी बॉय बन घरों तक पहुंचाया सामान
वायरल वीडियो में प्रेमिका की मांग में प्रेमी सिंदूर डाल रहा है। सिंदूर दान के वक्त आसपास कोई दिख नहीं रहा है। हालांकि, वीडियो देखने से लग रहा है कि जब लड़का सिंदूर डाल रहा है तो कोई वीडियो बना रहा है। इस दौरान युवती ने कहा कि मैं बालिग हूं और मैंने अपनी मर्जी से शादी की है। मेरे पति और उनके परिवार पर जो भी केस किया गया है, वह सही नहीं है। उसने यह भी कहा कि मेरे घर वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जहां दिख जाओगे, जान से मार देंगे। ऐसे में मुझे पुलिस-प्रशासन से मदद चाहिए। ताकि हम सुरक्षित रह सकें।