Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. VIDEO : अटल सेतु से आत्महत्या करने कूदी महिला, कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर चंद सेकंड में पहुंची पुलिस

VIDEO : अटल सेतु से आत्महत्या करने कूदी महिला, कैब ड्राइवर ने पकड़ा, फिर चंद सेकंड में पहुंची पुलिस

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। मुंबई (Mumbai) में अटल सेतु पुल (Atal Setu Bridge) पर बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने आत्महत्या करने के लिए समंदर में छलांग लगा दी। ठीक उसी वक्त कैब ड्राइवर (Cab Driver)  ने उसे पकड़ लिया। इसके कुछ ही सेकंड बाद पुलिस टीम पहुंच गई और खुद की जान जोखिम में डालकर साहस दिखाते हुए रेलिंग पर चढ़कर महिला की जान बचाई। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

पढ़ें :- Video- अमेरिकी चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद रूसी मीडिया ने मेलानिया ट्रंप की नग्न तस्वीरें प्रसारित कीं,नेटिज़न्स ने बताया 'शर्मनाक'

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 56 साल की महिला रीमा मुकेश पटेल (Woman Reema Mukesh Patel) मुलुंड मुंबई (Mulund Mumbai) की रहने वाली हैं। रीमा ने कैब बुक की थी और अटल सेतु पुल (Atal Setu Bridge)  के बीच में पहुंचने पर ड्राइवर से कार रोकने को कहा। कार से उतरने के बाद रीमा पुल की रेलिंग पर चढ़ गईं। चूंकि अटल सेतु (Atal Setu) पर जगह-जगह सीसीटीवी (CCTV) लगे हैं। इसलिए कंट्रोल रूम (Control Room) की नजर महिला पर पड़ गई।

पढ़ें :- Basti $ex scandal : बिजली बिल ठीक करवाने के नाम पर जेई ने शादीशुदा महिला का किया यौन शोषण, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

इसके बाद कंट्रोल रूम (Control Room) में मौजूद पुलिस ने तुरंत पेट्रोलिंग टीम (Patrolling Team) को सूचना दी। सूचना मिलते ही चार पुलिसकर्मी ललित शिरशात, किरण मात्रे, यश सोनवणे और मयूर पाटिल (Mayur Patil) तुरंत रवाना हो गए। जैसे ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचने वाले थे, उसी दौरान महिला ने समंदर में छलांग लगा दी, लेकिन कैब ड्राइवर (Cab Driver) ने फुर्ती से महिला को एक हाथ से पकड़ लिया।

Advertisement