टॉलीवुड सुपरस्टार विजय देवरकोंडा हर बार अपनी फिल्मों में फैंस के लिए अलग स्टोरी लाते हैं। अब इनकी अपकमिंग मूवी ‘ किंग्डम’ आने वाली है जिसका हिन्दी में ‘ साम्राज्य’ नाम रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट बहुत करीब है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
पढ़ें :- VIDEO: फिल्म बॉर्डर-2 के घर कब आओगे गाने का टीजर रिलीज, 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
साम्राज्य ‘किंगडम’ में क्या होगा विजय का रोल?
‘साम्राज्य’ की कहानी विजय के स्पाई किरदार पर बेस्ड है. फिल्म में उसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. जहां उसकी जान को खतरा भी हो सकता है. हालांकि उसे हर खतरनाक परिस्थिति से गुजरने की ट्रेनिंग दी जाती है. मगर वो एक ऐसी जगह में हैं जहां का हर इंसान राक्षस की तरह बन जाता है।
क्या होगी ‘साम्राज्य’ की कहानी?
पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का ड्रग्स केस में फिर आया नाम! पहले भी हो चुके हैं गिरफ्तार
विजय की फिल्म में कुछ जगहों पर श्रीलंका की चर्चा किया गया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी की किसी जेल या इलाके में घुसकर किसी मिशन को अनजाम देना है. विजय का किरदार लोगों को बचाता है और वो उनके लिए राजा के समान हो जाता है. ट्रेलर में विजय के भाई का भी एंगल डाला गया है जो कि एक गैंगस्टर होता है. लेकिन वो अपने भाई के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकता है।