Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Saamrajya Trailer: फिल्म ‘साम्राज्य’ में जबर्दस्त एक्शन में दिखेंगे विजय देवरकोंडा ,जानिए रिलीज डेट

Saamrajya Trailer: फिल्म ‘साम्राज्य’ में जबर्दस्त एक्शन में दिखेंगे विजय देवरकोंडा ,जानिए रिलीज डेट

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

टॉलीवुड सुपरस्टार  विजय देवरकोंडा  हर बार अपनी फिल्मों में फैंस के लिए अलग स्टोरी लाते हैं। अब  इनकी अपकमिंग मूवी ‘ किंग्डम’ आने वाली है  जिसका हिन्दी में ‘ साम्राज्य’ नाम रखा गया है। फिल्म की रिलीज डेट बहुत  करीब है। मेकर्स ने  ट्रेलर रिलीज कर दिया है।

पढ़ें :- एआर रहमान, बोले- मुस्लिम होने की मिली सजा? बीते आठ वर्षों में सांप्रदायिक सोच की वजह से बॉलीवुड में मिला कम काम

 साम्राज्य ‘किंगडम’ में क्या होगा विजय का रोल?

‘साम्राज्य’ की कहानी विजय के स्पाई किरदार पर बेस्ड है. फिल्म में उसे एक खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है. जहां उसकी जान को खतरा भी हो सकता है. हालांकि उसे हर खतरनाक परिस्थिति से गुजरने की ट्रेनिंग दी जाती है. मगर वो एक ऐसी जगह में हैं जहां का हर इंसान  राक्षस की तरह बन जाता है।

क्या होगी ‘साम्राज्य’ की कहानी?

पढ़ें :- पूर्व सांसद और अभिनेता गोविंदा ने बीएमसी चुनाव को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, डेवलमेंट और ग्रोथ पर दिया अपना विजन

विजय की फिल्म में कुछ जगहों पर श्रीलंका की चर्चा  किया गया है. ऐसा माना जा सकता है कि उनके किरदार को श्रीलंका की किसी की किसी जेल या इलाके में घुसकर किसी मिशन को अनजाम देना है. विजय का किरदार लोगों को बचाता है और वो उनके लिए राजा के समान हो जाता है. ट्रेलर में विजय  के भाई का भी एंगल डाला गया है जो कि एक गैंगस्टर होता है. लेकिन वो अपने भाई के  खिलाफ कुछ भी   नहीं सुन सकता है।

 

 

 

पढ़ें :- सांसद कंगना रनौत ने ऑस्कर विजेता सिंगर एआर रहमान को लेकर दिया विवादित बयान, गायक ने मिलने से किया था मना
Advertisement