Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 37 साल की उम्र में Vikrant Massey ने एक्टिंग करियर से लिया रिटायरमेंट, फैंस को लगा झटका

37 साल की उम्र में Vikrant Massey ने एक्टिंग करियर से लिया रिटायरमेंट, फैंस को लगा झटका

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Vikrant Massey retired from acting career: विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हो गई है.  फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. वहीं हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में है.

पढ़ें :- VIDEO-सीएम योगी 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे,गोधरा कांड पर बनी है यह फिल्म

विक्रांत मैसी की इस पोस्ट से हर कोई शॉक्ड है. विक्रांत ने अपने पोस्ट के जरिए एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है और इस पोस्ट के सामने आते ही फैंस हैरान रह गए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए एक्टर के रिटायरमेंट की वजह पूछी है.

पोस्ट कर दी जानकारी

एक्टर ने पोस्ट में लिखा- ‘हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है. मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं. लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं.


एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी. तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक सही सम ना लगे. पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें. आप सभी का फिर से शुक्रिया. हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी. मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा.’

वहीं एक्टर के इस ऐलान के बाद हर कोई उनसे वजह जानना चाहता है कि आखिर विक्रांत ने ये फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. विक्रांत के फैसले से निराश उनके फैंस कमेंट करते हुए इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह के बारे में पूछ रहे हैं.

 

पढ़ें :- 'द साबरमती रिपोर्ट' का टीजर रिलीज के बाद पटना के महावीर मंदिर आर्शीवाद लेने पहुंचे विक्रांत
Advertisement