Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. violent clash: ईरानी सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच हुई हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

violent clash: ईरानी सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच हुई हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

By अनूप कुमार 
Updated Date

violent clash: अफगानिस्तान पर जिस दिन से तालिबान ने अपना नियंत्रण किया है वहां हमले और ब्लास्ट की घटनाएं आए दिन हो रही है। आतंकी हमलों से अफगानिस्तान थर्रा उठा है। बेगुनाहों की जानें जा रही है। इन सब के बीच  ईरान के सैनिकों और तालिबानी लड़ाकों के बीच अफगानिस्तान-ईरान की सीमा पर हिंसक झड़प की भी खबर आ रही है।

पढ़ें :- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाएंगी , बोलीं - यह घर वापसी जैसा होगा

खबरों के अनुसार,  हिंसक झड़प में किसी की मौत की कोई खबर नहीं है। झड़प को ले कहा जा रहा है ऐसा ‘गलतफहमी’ की वजह से हुआ है। झड़प  के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।वीडियो में तालिबानी लड़ाके हथियारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इनके बीच गोलीबारी भी हुई है। तालिबानियों को जवाब देते हुए ईरान की तरफ से गोले दागे गए। ये लड़ाई हिरमंद काउंटी के शाघालक गांव में हुई है।

पढ़ें :- America : अमेरिका के पूर्वी टेक्सास में बाढ़ का कहर जारी , ह्यूस्टन के आसपास इलाकों से 600 लोगों को बचाया

 

ईरान की तरफ से बताया गया है कि सीमा क्षेत्र के वीडियो में लड़ाई के शुरुआती हिस्से दिख रहे हैं और अब देश की सीमा पर सुरक्षाबलों का पूरा नियंत्रण है।

Advertisement